श्रवण आकाश की कलम से
हिंदुस्तान समेत विश्व स्तर पर सुप्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर सह प्रवचन कथावाचिका जया किशोरी ने साफ कर दिया है कि वो कोलकाता में रहने वाले शख्स से शादी करेंगी. मध्य प्रदेश में अपने एक आयोजन में उन्होंने इसके पीछे की बड़ी वजह का खुलासा किया था. इससे पहले बागेश्वर धाम के सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी अपनी शादी को लेकर बयान दे चुके हैं. अपने एक इंटरव्यू में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि वो जल्द ही अपनी शादी के बारे में बड़ा ऐलान करेंगे.

कोलकाता के शख्स से शादी करेंगी जया किशोरी
जया किशोरी ने कहा है कि वो तो कोलकाता में रहने वाले युवक से ही शादी करेंगी. उन्होंने ये भी कहा, ‘वह अपने माता-पिता से अलग नहीं रहना चाहती. शादी के बाद लड़की को अपने ससुराल जाना पड़ता है. वह कोलकाता के शख्स से शादी करेंगी जिससे अपने माता-पिता के पास रह सकें. जब उनकी मर्जी हो वह अपने मायके में जाकर अपने मन की बात पूरा कर सकें.’

जानिए कौन हैं जया किशोरी?
कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी बहुत कम उम्र में कामयाबी की ऊंचाइयों पर पहुंच गई हैं. जया किशोरी का असली नाम जया शर्मा है. किशोरी उपाधि मिलने के बाद वह अपना नाम जया किशोरी लिखने लगीं. जया किशोरी का जन्म 13 अप्रैल 1995 को राजस्थान में हुआ था. जया किशोरी कथावाचन और भजन गाने के साथ अपनी खूबसूरती के लिए भी मशहूर हैं. अपनी दिव्य आध्यात्मिक चेतना और सुंदरता में वो बड़ी-बड़ी बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी मात देती हैं. जया किशोरी की करोड़ों में संपत्ति है. कथा करने के साथ वो बतौर मोटिवेशनल स्पीकर समाज में चेतना फैलाती हैं.

बागेश्वर धाम के बाबा ने किया था खंडन
पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया में बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री के साथ जया किशोरी की शादी की अफवाह जोर-शोर से फैली थी, लेकिन दोनों ने इसका पूरी तरह से खंडन किया था. धीरेंद्र शास्त्री ने जया किशोरी को अपनी बहन जैसा बताया था. वहीं जया किशोरी के बयान से भी साफ होता कि दोनों की शादी की कोई संभावना दूर-दूर तक नहीं है.