जे पितचैया का जन्मदिन बॉल बैडमिंटन दिवस के रूप में मनाया गया ।।
नवगछिया। भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के निर्देशानुसार बुधवार को नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा बिहपुर के रेलवे मैदान पर बॉल बैडमिंटन खेल के प्रथम अर्जुन पुरस्कार विजेता खिलाड़ी जम्मालमदक पितचैया के जन्मदिन के अवसर पर बॉल बैडमिंटन दिवस मनाया गया। इस मौके पर राज्य प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ ने आज अर्जुन पुरस्कार विजेता बॉल बैडमिंटन खिलाड़ी जे पितचैया के 105वें जन्मदिन को बॉल बैडमिंटन दिवस घोषित किया है। ज्ञात हो कि भारत सरकार द्वारा बॉल बैडमिंटन के स्टार खिलाड़ी जे पितचैया को 1970 में अर्जुन पुरस्कार प्रदान किया गया। आंध्र प्रदेश के बॉल बैडमिंटन खिलाड़ी रहे जे पितचैया ने राष्ट्रीय स्तर के कई प्रातियोगिताओं में स्टार प्लेयर ऑफ इंडिया का खिताब जीता। बॉल बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए जे.पितचैया सदा आदर्श खिलाड़ी रहेंगे। इस मौके पर अमित कुमार, मुकुल कुमार, गुलशन कुमार, विद्यासागर कुमार, पुष्कर कुमार, अभिनाश कुमार, अभिषेक कुमार राज, आशीष कुमार, सन्नी कुमार, बिट्टू कुमार, सूरज कुमार, रविराहुल कुमार आदि शामिल थे।