भागलपुर सुलतानगंज के अब्जुगंज हॉल्ट के रेलवे.ट्रेक पर पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय माननीय पप्पू यादव जी के आदेश पर भागलपुर सुलतानगंज अब्जुगंज हॉल्ट के रेलवे ट्रेक पर पांच सुत्री मांग को लेकर जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किए।इस कार्यक्रम की अगुवाई पार्टी के जिला अध्यक्ष नीरज कुमार की ।।इस दौरान नीरज कुमार ने बताया कि जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के निर्देश पर पांच सुत्री मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किए गए।जिसमें पांच सूत्रों मांग मे नंबर वन एमएसडी की गारंटी ,खाद बीज की आपूर्ति ,बिहार को विशेष राज की दर्जा, वार्ड सचिव कि सरकारी नौकरी ,पंचायत प्रतिनिधियों को सुरक्षा देने हेतु मांग हैं।इस दौरान युवा परिषद के जिला अध्यक्ष गौरव आनंद चौबे युवा परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष तुषार भरद्वाज एवं जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष नीरज कुमार, सुल्तानगंज प्रखंड अध्यक्ष रंजीत राज , परिषद के जिला अध्यक्ष गौरव आनंद चौबे जिला कार्यकारी अध्यक्ष तुषार भारद्वाज जिला अध्यक्ष नीरज कुमार आकाश कुमार खुशबू कुमारी गोलू कुमार पीयूष कुमार एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
सुलतानगंज के अब्जुगंज हॉल्ट पर जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता ने पांच सुत्री मांग को लेकर किए धरना प्रदर्शन।।।
![सुलतानगंज के अब्जुगंज हॉल्ट पर जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता ने पांच सुत्री मांग को लेकर किए धरना प्रदर्शन।।। 1 IMG 20220110 WA0021](https://www.inquilabindia.com/wp-content/uploads/2022/01/IMG-20220110-WA0021.jpg)