जहांगीरपुर बैसी का 30 से 40 घर कोसी के गोद में समाया, लोग कई दिनों से खाने को तरस रहे, लोग कर रहे पलायन,प्रशासन का रवय्या पूर्णरूपेण उदासीन ।

जहांगीरपुर बैसी का 30 से 40 घर कोसी के गोद में समाया, लोग कई दिनों से खाने को तरस रहे, लोग कर रहे पलायन,प्रशासन का रवय्या पूर्णरूपेण उदासीन ।

IMG 20220708 WA0228

नवगछिया के गोपालपुर विधान सभा क्षेत्र के जहांगीरपुर वैसी गांव में लगातार कोसी कटाव तेज हो रहा है। अब तक कटाव में 30 से 40 घर कोसी के गोद में समा चुके हैं। वही अब गांव से लोग पलायन कर रहे हैं, और ऊंचे स्थानों पर सामान सहित परिवार के लोग निकल रहे हैं। लोगों को डर है कि अगर वह यहां पर रहते हैं तो कहीं कोई हादसा ना हो जाए। इसको लेकर ग्रामीण पलायन कर रहे हैं।

घर का जो बचा सामान है और मकान से तोड़े गए ईट को भी साथ में ले जा रहे हैं कि अगर सरकार जगह देगी तो फिर से नया आशियाना बनाया जाएगा। वही अभी तक जिले के कोई वरीय पदाधिकारी कटाव पीड़ितों का हाल लेने नहीं पहुंचे हैं। कई लोग पानी और सत्तू पी कर जीवन बसर कर रहे हैं। वही बच्चों को अगर कोई खाना देता है तो वह खाते हैं नहीं तो मां पानी पिलाकर और बच्चों को झूठा दिलासा देकर चुप कर आती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *