विदेशी पक्षियों को आकर्षित करने वाला जगतपुर झील आजतक जीर्णोद्धार की बाट जोह रहा है ।। Inquilabindia

विदेशी पक्षियों को आकर्षित करने वाला जगतपुर झील आजतक जीर्णोद्धार की बाट जोह रहा है ।। Inquilabindia

IMG 20211231 100030

हजारों किलोमीटर की यात्रा कर विदेशों से यहां आते हैं पक्षियों की झुंड

नवगछिया। सर्दी के मौसम और ऋतुराज बसंत के आगमन से पूर्व ही नवगछिया के जगतपुर झील, तलाब सहित इलाकाई क्षेत्र विभिन्न प्रकार के बाहरी विदेशी पक्षियों से भर जाते हैं। तालाब के आसपास ऑस्ट्रेलिया, रूस और मंगोलिया सहित विभिन्न देशों से मेहमान के रूप में पहुंचे पक्षियों का झुंड कलरव करते देखे जा रहे है। तालाब और झील में कॉमन कूट, गडवाल डक, कॉमन पोचार्ड, कॉमन टिल सहित दर्जनों प्रजाति के बाहरी व विदेशी पक्षियों का झुंड देखने को मिल रहे हैं।

FB IMG 1640924967936

इसके लुप्त उठाने पहुंचे विदेशी मेहमानों से जगतपुर का इलाकाई क्षेत्र भरा पड़ा है। सभी विदेशी मेहमान मार्च माह तक नवगछिया में ही प्रवास करेंगे। प्रकृति प्रेमी इन पक्षियों के चहचहाहट को सुनने और कलरव का आंनद लेने दूर-दूर से आते हैं। सर्द मौसम और ठंडे पानी मे विदेशी मेहमानों को अठखेलियाँ करते हुए लोग अपने कैमरे में तस्वीर कैद करने से खुद को रोक नही पाते। बता दें कि हर वर्ष कडोडो मिल दूरी तय कर विभिन्न प्रजातियों के पक्षी नवगछिया के जगतपुर झील पहुँचते हैं।

FB IMG 1640924973070

जिस कारण दूर दराज से आये लोगों को जगतपुर झील पर्यटन स्थल के रूप में नजर आता है, लेकिन सरकार और प्रशासनिक उदासीनता के कारण जगतपुर झील हमेशा से उपेक्षित है। झील के चारों ओर निर्माणाधीन बांध और पगडंडियों के सहारे लोग झील तक बड़ी मशक्कत से पहुंचते हैं।

FB IMG 1640924983727

कच्ची सड़क होने के कारण पक्षी प्रेमियों को कई किलोमीटर की दूरी पैदल तय करना पड़ता है। सूबे में पर्यटन को बढ़ावा देने की दावा करने वाली सरकार को जगतपुर झील पर ध्यान देने की जरूरत।

FB IMG 1640924970630

हाजरों किलोमीटर की दूरी से विदेशी पक्षियों को आकर्षित करने वाला जगतपुर झील आजतक जीर्णोद्धार की बाट जोह रहा है और सरकार अपनी इस दावे को दवा देने में लगी है। जिला प्रशासन को चाहिए कि जगतपुर झील की जीर्णोद्धार के लिए आगे बढ़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *