भागलपुर जिला के सुलतानगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नवादा पंचायत के सुलतानगंज भागलपुर मुख्य मार्ग के NH80 पर जनाधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष नीरज कुमार के नेतृत्व में अपने कार्यकर्ताओं के साथ भारत बंद को लेकर NH 80 मुख्य सड़क मार्ग को बाधित कर दिया। इस दौरान जाप कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर जमकर बरसते हुए सेना भर्ती की नई योजना अग्निपथ का विरोध करते हुए इस मांग को वापस लेने की बात कही। इसको लेकर जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष नीरज कुमार ने मीडिया को बताया की सेना भर्ती की नई योजना अग्निपथ की अवधि को बढ़ाया जाय या तो इसे वापस लिया जाय जो देश के युवाओं के हित मे हो।
अगर ऐसा नहीं हुआ तो युवाओं के सर्मथन मे आंदोलन जारी रहेगा। वही जाम की सूचना मिलने पर थाना अध्यक्ष लाल बहादुर ,भागलपुर विधि व्यवस्था डीएसपी डॉ गौरव कुमार एवम बजरादल के सब इंस्पेक्टर सूरज सिंह दलबल के साथ पहुंचकर जाम किए हुए सभी कार्यकर्ताओं को समझा बुझाकर जाम को हटाया गया। इस मौके पर जाप कार्यकर्ता रंजीत कुमार , अंकित कुमार एवम दर्जनों जाप के कार्यकर्ता मौजूद थे।