तटबंध रह रहे झोपड़ीनुमा कई घर गंगा में विलीन, आसपास के लोगों में दहशत का माहौल
कैंप कर रहे हैं पदाधिकारी
भागलपुर के सांसद अजय कुमार मंडल ने कहा कि कटाव के नाम पर पैसे की बर्बादी हुई है जिसकी उच्च स्तरीय जांच की जाएगी
गोपालपुर, इस्माईलपुर-बिंद टोली तटबंध के स्पर संख्या सात व आठ के बीच लगभग एक सौ मीटर से अधिक तटबंध अचानक सुबह आठ बजे के आसपास ध्वस्त ह जाने से अफरा तफरी मच गयी।तटबंध की दोनों ओर बने कटाव पीडितों के झोपडीनुमा घर नदी में समाहित हो गये।अचानक कटाव होने से घर में रखे सभी सामान कटाव की भेंट चढ गये।पीडि़त परिवारों ने बताया कि खाना पीना का अनाज,बर्तन, रुपया पैसा सबकुछ बह गया । आनन फानन में लोग अपने अपने घरों को खाली कर सामानों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने लगे।कटाव की सूचना पर डीएम डा नवल किशोर चौधरी,नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा दलबल के साथ पहुंचे ।
जल संसाधन विभाग के वरीय अभियंताओं की टीम भी कैंप कार्यालय पर पहुंची।लेकिन कटाव इतना तेज था कि जल संसाधन विभाग के अभियंता कुछ भी नहीं कर सके।स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि जल संसाधन विभाग की लापरवाही के कारण तटबंध ध्वस्त हुआ। ग्रामीणों के अनुसार पिछले वर्ष ही पूर्व में कराया गया रिवेटमेंट कार्य क्षतिग्रस्त हो गया था।इस बार वहां ना तो कटाव निरोधक कार्य करवाया गया और ना ही फ्लड फाइटिंग से कुछ करवाया गया।
आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि यदि इस बार फ्लड फाइटिंग के तहत एनसी ही करवा दिया जाता तो शायद तटबंध ध्वस्त नहीं होता। ग्रामीण जितेंद्र कुमार जदयू के नेता चिरंजीवी राय, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता ब्रह्मदेव यादव अन्य लोगों ने कहा कि कटाव के नाम पर सिर्फ लूट मचाया है। अगर गुणवत्ता पूर्ण काम होता यह दिन देखना नहीं पड़ता। तटबंध के ध्वस्त होने के बाद पानी बडी तेजी से वीरनगर को पार करते हुए गंगा प्रसाद धार में फैलने लगी है।गोपालपुर थाना व अस्पताल के पीछे सैदपुर के आधे गांव में भी बाढ ने दस्तक देना शुरु कर दिया है।
Read More… Gold Price Today : 4000 रुपये सस्ता हुआ सोना ! चांदी में भी बड़ी गिरावट, जानें क्या है भाव…
Health Benefits Of Raw Onion : मर्दों के लिए बहुत फायदेमंद है कच्चा प्याज का सेवन करना…
वही भागलपुर के जिला अधिकारी डॉक्टर नवल कुमार चौधरी ने बताया कि तटबंध कटा है। जान माल की कोई नुकसान नहीं हुई है। हम लोगों से अपील भी किया कि बंद को खाली कर सुरक्षित स्थान पर पहुंच जाए।
वही मंगलवार की शाम भागलपुर के सांसद अजय कुमार मंडल पहुंचे। वहीं उन्होंने बताया की जल संसाधन विभाग द्वारा कटाव के नाम पर सिर्फ पैसे की बर्बादी की है। मानक के अनुसार काम नहीं हुआ है। जिससे हमारी सरकार की बदनामी हो रही है। इसमें विभाग का टेक्निकल फॉल्ट कहां है उच्च स्तरीय जांच के लिए लिख दिए हैं । इसमें जो भी दोषी होंगे कार्रवाई भी होगी।
पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।
अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, ” प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।” पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि “मैं एक डिजिटल पत्रकार हूं।”