बिहार के 12 जिलों में इंटरनेट सेवाओं पर लगाम, 22 साइट्स व ऐप नहीं करेंगे काम ।। InquilabaIndia

बिहार के 12 जिलों में इंटरनेट सेवाओं पर लगाम, 22 साइट्स व ऐप नहीं करेंगे काम ।। InquilabaIndia

Screenshot 20220617 195345

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर बिहार में तीसरे दिन भी लगातार बवाल जारी रहा. शुक्रवार की सुबह से ही नवादा, नालंदा, पटना, बक्‍सर, सुपौल, समस्‍तीपुर, मुंगेर, मधुबनी, लखीसराय, बेतिया सहित कई स्‍थानों पर हिंसक घटनाएं हुईं. उग्र प्रदर्शनकारियों ने लखीसराय, समस्‍तीपुर, दानापुर स्‍टेशन पर कई ट्रेनों में आग लगा दी. उपद्रवियों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से अब बिहार सरकार के गृह बिहार ने बिहार के कई जिलों में इंटरनेट सेवा को प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया है ।।

fb img 16554752904645834414899184178891

कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, नवादा, पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली और सारण में यह रोक प्रभावी होगा ।
प्रमुख रूप से 22 सोशल साइट जैसे –
फेसबुक, ट्वीटर, व्हाटसप, Skype, स्नैपचैट, इत्यादि

fb img 16554752951316448191121447059518

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *