नवगछिया। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के सेवा पखवारा में बुधवार को बिहपुर रामजानकी ठाकुरबाडी में बुद्धिजीवी सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन, प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल मुख्य रूप से शामिल हुए।
इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता बिहार के पूर्व मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री के जनकल्याणकारी योजना के बारे मे बताया एवं पूर्णिया में हो रहे केंद्रीय मंत्री अमित शाह के जन भावना रैली में आने का आमंत्रण दिया। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल, बिहपुर विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने लोगों को विशेष रूप से संबोधित कर पूर्णिया आने का आमंत्रण दिया। इस कार्यक्रम के प्रभारी अरविंद चौधरी, भोला कुमर, रूपेश कुमार, बृजेश कुमार, राजेश कुमार चौधरी समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।