अमरजीत कुमार संवाददाता
भागलपुर / नाथनगर दुर्गा पूजा को लेकर जिला प्रशासन विधि व्यवस्था बना रही है , ट्रैफिक व्यवस्था हो या फिर मूर्ति विसर्जन वाली गंगा घाट , जिले के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, सीनियर एसपी नीतासा गुड़िया , एसडीएम , धनंजय कुमार , नगर आयुक्त प्रेम सिंह मीणा , वह पूजा समिति अध्यक्ष पप्पू यादव के साथ नाथनगर स्थित चंपानाला गंगा घाट का निरीक्षण किया , मीडिया से बात करते हुए पूजा समिति अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि मां दुर्गा विसर्जन को लेकर विसर्जन घाट पर साफ-सफाई को लेकर निरीक्षण किया गया , वही पूजा समिति अध्यक्ष पप्पू यादव ने जिला प्रशासन से मांग की है की भागलपुर स्मार्ट सिटी मे नाथनगर वासियों को भी स्मार्ट घाट दिया जाए , मौके पर जिलाधिकारी, सीनियर एसपी, एसडीएम, नगर आयुक्त , पूजा समिति अध्यक्ष मौजूद रहे