NH 106 सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने पर पहल कार्य में तेजी ।। InquilabIndia

NH 106 सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने पर पहल कार्य में तेजी ।। InquilabIndia

Screenshot 20210925 063329

बिहपुर में शुक्रवार को हरिओ कोसी त्रीमुहान घाट से NH 31 तक NH 106 सड़क के दोनों किनारे अवैध रूप से अतिक्रमण कर झुग्गी एवं झोपड़ी बना कर रह रहे लोगों को सड़क अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर पहल प्रारंभ कर दी गई ।

B

बिहपुर अंचलाधिकारी बलिराम प्रसाद ने बताया की अतिक्रमणकारियों को 48 घंटे का समय दिया गया हैं अगर वो तय समय सीमा में सड़क को अतिक्रमण मुक्त नही करेंगे तो बलपूर्वक झोपड़ी को हटा दिया जाएगा ।झोपड़ी हटाने में खर्च भी इन्ही लोगों से वसूला जाएगा ।ज्ञात हो की हरिओ पंचायत के महादलित गांव गोविंदपुर के कोसी में समा जाने के बाद गांव के लोग के सड़क एवं बांध किनारे रह रहे हैं ।

NH106 सड़क किनारे करीब 80 से अधिक परिवार झुग्गी एवं झोपड़ी बना कर रहे हैं । इनलोगों को प्रशासन के द्बारा बार – बार आश्वासन के बावजूद अभीतक कोई बसाने की पहल नही की गई है । चूंकि NH 106 मिसिंग लिंक 30 किमी सड़क एवं पुल का निर्माण कार्य शुरू हो चुका हैं जिसके लिये इस सड़क का अतिक्रमण मुक्त होना बेहद जरूरी हैं ।लेकिन गोविंदपुरवासी जाएं तो जाएं कहां जाएँ ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *