मुरारका महाविद्यालय के मैदान मे गोल्डन मार्सल आर्ट एकेडमी के द्वारा भारतीय सेना गोल्डन सर के जन्मदिन पर दौड प्रतियोगिता।।
भागलपुर सुलतानगंज के मुरारका महाविद्यालय प्रागण में गोल्डन मार्सल आर्ट एकेडमी के द्वारा भारतीय सेना के जवान गोल्डन सर के जन्मदिन के मौके पर दौड प्रतियोगिता का आयोजन किए गए।इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रुप मे भारतीय सेना के जवान गोल्डन सर के माता सुलेखा देवी,मसदी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुभाष यादव थे।इस कार्यक्रम मे 16 सौ मिटर का दौड प्रतियोगिता हुआ।

जिसमें 29 प्रतिभागियों ने दौड प्रतियोगिता में भाग लिए।दौड के टोपटेंन विजेता.मे प्रथम स्थन लालमोहन कुमार,दुसरा स्थान कुन्दन कुमार,तृतीय स्थान अंकज कुमार,चौथे स्थान शेशांक कुमार,पांचवां स्थान प्रशांत कुमार,छठा स्थान अभीजीत कुमार,सातवां स्थान अभीमन्यु कुमार,आठवां स्थान घर्षण कुमार,नौवां रुपेश कुमार ,दसवां स्थान राजीव कुमार थे।सभी टोपटेंन विजेताओं को मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कार देकर पुरस्कृत किए गए।कार्यक्रम के अंत मे भारतीय सेना के जवान गोल्डन सर ने सभी दौड प्रतिभागियों के साथ मिलकर जन्मदिन मनाते हुए।

सभी प्रतिभागियों की उज्जवल भविष्य कि कामना किए।साथ ही गोल्डन सर ने मिडिया को बताया कि कडी मेनहत से सब कुछ हासिल हो सकता हैं।लक्ष्य बनाए और कडी मेहनत करे ताकि युवाओं को हर क्षेत्र मे मुकाम हासिल हो सके।।इस दौरान गोल्डन मार्सल आर्ट एकेडमी के सदस्य कुमार रणवीर,अभीनाष कुमार, सुमन कुमार,जित्तु कुमार,अजीत कुमार,शिबानंद कुमार,सन्नी कुमार, सहित इत्यादि सदस्य मौजुद थे।