मुरारका महाविद्यालय के मैदान मे गोल्डन मार्सल आर्ट एकेडमी के द्वारा भारतीय सेना गोल्डन सर के जन्मदिन पर दौड प्रतियोगिता।।

मुरारका महाविद्यालय के मैदान मे गोल्डन मार्सल आर्ट एकेडमी के द्वारा भारतीय सेना गोल्डन सर के जन्मदिन पर दौड प्रतियोगिता।।

IMG 20220402 WA0063

मुरारका महाविद्यालय के मैदान मे गोल्डन मार्सल आर्ट एकेडमी के द्वारा भारतीय सेना गोल्डन सर के जन्मदिन पर दौड प्रतियोगिता।।

भागलपुर सुलतानगंज के मुरारका महाविद्यालय प्रागण में गोल्डन मार्सल आर्ट एकेडमी के द्वारा भारतीय सेना के जवान गोल्डन सर के जन्मदिन के मौके पर दौड प्रतियोगिता का आयोजन किए गए।इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रुप मे भारतीय सेना के जवान गोल्डन सर के माता सुलेखा देवी,मसदी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुभाष यादव थे।इस कार्यक्रम मे 16 सौ मिटर का दौड प्रतियोगिता हुआ।

img 20220402 wa00644482939364102953236

जिसमें 29 प्रतिभागियों ने दौड प्रतियोगिता में भाग लिए।दौड के टोपटेंन विजेता.मे प्रथम स्थन लालमोहन कुमार,दुसरा स्थान कुन्दन कुमार,तृतीय स्थान अंकज कुमार,चौथे स्थान शेशांक कुमार,पांचवां स्थान प्रशांत कुमार,छठा स्थान अभीजीत कुमार,सातवां स्थान अभीमन्यु कुमार,आठवां स्थान घर्षण कुमार,नौवां रुपेश कुमार ,दसवां स्थान राजीव कुमार थे।सभी टोपटेंन विजेताओं को मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कार देकर पुरस्कृत किए गए।कार्यक्रम के अंत मे भारतीय सेना के जवान गोल्डन सर ने सभी दौड प्रतिभागियों के साथ मिलकर जन्मदिन मनाते हुए।

img 20220402 wa00624998356898874645406

सभी प्रतिभागियों की उज्जवल भविष्य कि कामना किए।साथ ही गोल्डन सर ने मिडिया को बताया कि कडी मेनहत से सब कुछ हासिल हो सकता हैं।लक्ष्य बनाए और कडी मेहनत करे ताकि युवाओं को हर क्षेत्र मे मुकाम हासिल हो सके।।इस दौरान गोल्डन मार्सल आर्ट एकेडमी के सदस्य कुमार रणवीर,अभीनाष कुमार, सुमन कुमार,जित्तु कुमार,अजीत कुमार,शिबानंद कुमार,सन्नी कुमार, सहित इत्यादि सदस्य मौजुद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *