अम्बेडकर क्रिकेट क्लब औलियाबाद और स्वतंत्रता सेनानी वीरो सिंह खेल प्रशिक्षण केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में शैलेष मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन जदयू प्रदेश सचिव पप्पू सिंह निषाद, मड़वा पूरव पंचायत की मुखिया उषा निषाद और उत्तरी भागलपुर जिला कबड्डी संघ के सचिव मनिभूषण शर्मा ने संयुक्त रूप से फिता काटकर किया।
प्रतियोगिता के उद्घाटन मुकाबले में अभिषेक इलेवन झंडापुर ने पहले बेटिंग करते हुए 9 विकेट खोकर 16 ओवर में 218 रन बनाया जबकि अरसंडी ने 7 विकेट खोकर 16 ओवर में मात्र 174 रन की बना सकी । मैन ऑफ द मैच झंडापुर के नितीश कुमार 35 बॉल में 120 रन और दो ओवर में 27 रन देकर 1 विकेट । मैच में अम्पायरिंग अंशु कुमार और मनिष कुमार, स्कोरर पीयूष कुमार, कमेंटेटर अमित राणा और लक्ष्मण ने किया । प्रतियोगिता को सफल बनाने में स्वतंत्रता सेनानी वीरो सिंह खेल प्रशिक्षण केंद्र के संयोजक बिहारी सिंह एवं अम्बेडकर क्रिकेट क्लब के सदस्य रुपेश, मोनु, अभिषेक, अमन,धीरज, गौरव एवं सोहित कार्यरत थे।