भागलपुर सुलतानगंज प्रखंड के कुमैठा पंचायत के वार्ड नम्बर 2 मे मुख्यमंत्री द्वारा जल नल योजनाओं का लाभ नहीं मिलने का मामला प्रकाश में आया हैं।वहीं इस मामले नवनिर्वाचित वार्ड 2 सदस्य धन्नजय कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा जल नल योजनाओं के तहत बोरिंग एंव हर घर मे जल नल कनेक्शन किया गया हैं।लेकिन पुर्व वार्ड सदस्य देवन यादव के द्वारा जल नल योजनाओं का भार हमे नहीं सौपने पर ग्रामीणों को पानी नहीं मिल पा रहा हैं।देवन यादव के द्वारा भी सही ढंग पाईप लाईन का भी सही से नहीं किया गया हैं।
इस बात कहने पर दबंगई दिखा कर मारपीट पर उतर आते हैं।इस मामले को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार मुर्मु को लिखित आवेदन देने के बाबजूद अबतक कोई कार्यवाही नहीं होने पर पुर्व वार्ड 2के सदस्य देवन यादव दबंगई दिखा कर जल नल योजनाओं का लाभ ग्रामीणों नहीं दे पा रहे हैं।जबकी सरकार का निर्देश हैं कि वर्तमान वार्ड सदस्य के देख रेख मे जल नल योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को देने कि बात कही जा रही हैं।लेकिन पुर्व वार्ड सदस्य देवन यादव के दबंगई के कारण ग्रामीणों को मुख्यमंत्री जलनल योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा हैं।