बाथ थाना के धांधीबेलारी के वार्ड 2 मे गांव के दबंगों ने लुटपाट मारपीट करते हुये जमीन पर किये अबैध कब्जा।

बाथ थाना के धांधीबेलारी के वार्ड 2 मे गांव के दबंगों ने लुटपाट मारपीट करते हुये जमीन पर किये अबैध कब्जा।

IMG 20220629 WA0012

भागलपुर सुलतानगंज प्रखंड के बाथ थाना क्षेत्र के धांधीबेलारी पंचायत के वार्ड 2 मे गांव के दबंगों द्वारा घर मे घुसकर लुटपाट करते हुये जमीन पर अबैध कब्जा करते हुये जमीन मालिक को जान से मारने कि धमकी का मामला प्रकाश मे आया हैं।वहीं जमीन मालिक के पत्नी एंंव पुत्र धर्मवीर पासवान ने बताया कि हमारा पुस्तैनी जमीन 4.84डिसमिस हैं।जो गांव के दबंग सुरेंद्र पासवान, लालु पासवान, विशाल पासवान, मंजु देवी,साधना देवी,बलराम पासवान, रुपा देवी सहित सभी उनके परिवार के लोग हमारे घर मे घुसकर लूटपाट करते हुये मारपीट किये और हमारे जमीन पर अबैध कब्जा कर जान से मारने कि धमकी दिये हैं।

और कहा जमीन छोडकर गांव से बाहर चले जाओ नहीं तो जान मार देगें।जबकि हमारा खतियानी जमीन हैं।कई पुस्तो से जमीन पर झोपडी का घर बनाकर रह रहे हैं।और अंचल से रशीद एंव खतियान हमारे दादी के नाम से जमीन हैं।इस मामले को लेकर बाथ थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन दिये हैं।कोई कार्यवाही नहीं होने पर वरिय पदाधिकारी को भी लिखित आवेदन देकर जानमाल कि सुरक्षा का गुहार लगाएं गए।लेकिन एक माह बित जाने के बाबजुद कोई कार्यवाही नहीं होने पर गांव के दबंगों द्वारा बार बार जमीन खाली कि धमकी दे रहे हैं।जो बाईजबरन हमारे जमीन पर घर से समान ले जाते हुये मारपीट व गालीगलौज करते हुये विडियों भी पदाधिकारी को दिखाएं हैं।तबपर भी कोई कार्यवाही नहीं होने से पुरे परिवार में दहशत का माहौल देखी जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *