शहीद अंकेश चौधरी के श्रद्धांजलि समारोह में बीडीओ समेत अन्य लोगों ने तेलचित्र पर किया पुष्प अर्पित

शहीद अंकेश चौधरी के श्रद्धांजलि समारोह में बीडीओ समेत अन्य लोगों ने तेलचित्र पर किया पुष्प अर्पित ।।

IMG 20230212 WA0001

श्रवण आकाश, खगड़िया

खगड़िया जिला अंतर्गत बीते 31 जनवरी को परबत्ता प्रंंखड क्षेत्र अंतर्गत सियातदपुर अगुआनी पंचायत के डुमरिया बुजुर्ग निवासी स्व नारद चौधरी व स्व सीता देवी  के पुत्र थल सेना में 63 आर आर  जम्मू राजौरी  में कार्यरत हवलदार अंकेश कुमार चौधरी उद्धमपुर के कमांड अस्पताल में निधन हो गया था। जिसके पश्चात 2 फरवरी को सेना के वाहन से पार्थिव शरीर को डुमरिया बुजुर्ग गांव पहुंचा और उन्हें उत्तरवाहिनी अगुवानी गंगा घाट में सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया था।

IMG 20230212 WA0002

वहीं शनिवार को उनके पैतृक आवास डुमरिया बुजुर्ग गांव में उनके सम्मान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने दिवंगत अंकेश कुमार चौधरी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया। मौके पर नयागांव निवासी अमर शहीद शहीद कैप्टन आनंद के पिता मधुकर सनगही और माता ममता देवी भी पहुंचे और नम आंखों से उनके तेलचित्र पर पुष्प अर्पित कर शोकाकुल परिवार को सांत्वना दिया। जिसके उपरांत परबत्ता बीडीओ अखिलेश कुमार, जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश यादव, पंचायत समिति मिथलेश कुमार आदि दर्जनों लोग अमर शहीद अंकेश चौधरी के तेलचित्र पर पुष्प अर्पित किए।

IMG 20230212 WA0004

वहीं स्थानीय ग्रामीण सत्संग प्रेमी बालमुकुंद महंथ, राजीव सिंह, रामकिंकर सिंह, त्रिपुरी मिश्र, बुलबुल सिंह, रामजी पंडित,आर के अमूल आदि के गायन से माहौल गमगीन हो उठा। जहां तबला पर झुनझुन मिश्र साथ दे रहे थे। इस मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षक सुनिल चौधरी, चमन सिंह,पूर्व मुखिया मनोज चौधरी, सौरभ कुमार, पूर्व सरपंच कार्तिक चौधरी, डॉ गोरेलाल चौधरी, दयानंद चौधरी, अनिल कुमार B.S.F., विनय चौधरी (बिहार पुलिस), रजनीश चौधरी, त्रिपुरारी सिंह (B.M.P) और अंकुर चौधरी (B.S.F) आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

IMG 20230211 162107 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *