- शिक्षकों व समाजसेवियों ने दी बधाई
नवगछिया। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित (बीएसईबी) राजकियकृत माध्यमिक उच्च विद्यालय नारायणपुर परिसर में चल रहे ओलंपियाड प्रतियोगिता में उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बलाहा की छात्रा साक्षी कुमारी अंग्रेजी, ऋषभ कुमार विज्ञान और क्विज में अंकित कुमार को जिलास्तरीय प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करने के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद कुमार मंडल, पुर्व प्रधानाचार्य अभिमन्यू गोस्वामी, शिक्षक रमेश कुमार, धर्मेंद्र सिंह, मनोज सिंह, सुनीता बासूकी समेत अन्य शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी ने बधाई संदेश देते हुए जिला से लेकर राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने की शुभकामनाएं दी है।