भवानीपुर के पूर्व पंचायत समिति सदस्य रमेश दास हत्याकांड में घटना के 24 दिन बाद भी शव नही हुआ बरामद ।।

Screenshot 2022 1112 062218

भवानीपुर के पूर्व पंचायत समिति सदस्य रमेश दास हत्याकांड में घटना के 24 दिन बाद भी शव नही हुआ बरामद ।।

  • वृद्ध माता-पिता समेत घरवालों का रो-रोकर है बुरा हाल
  • एसपी को आवेदन देकर शव बरामदगी, सभी अभियुक्तो की गिरफ्तारी व न्याय की मांग

नवगछिया। भवानीपुर ओपी क्षेत्र के भवानीपुर महादलित टोला निवासी प्रसादी दास के 27 वर्षीय पुत्र पूर्व पंसस रमेश दास के शव को घटना के 24 दिन बीत जाने के बाद भी आजतक पुलिस तलास नही कर सकी है और न ही उसकी मोटरसाइकिल ही बरामद किया जा सका है। जो इस हत्याकांड के अनुसंधान में पुलिस की कार्य प्रणाली पर एक प्रश्नचिन्ह लगाता है। आखिर भवानीपुर पुलिस हत्याकांड के 24 दिन बीतने के बाद भी न रमेश के शव को ढूंढ सकी है और न ही उसकी मोटरसाइकिल ही बरामद कर पाई है। इधर रमेश के वयोवृद्ध माता-पिता समेत घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनके आंख के आंसू सुख चुके हैं। पिता की मानसिक स्थिति सही नही लग रही है। कमसेकम शव मिलने से दाह संस्कार किया जाता, इसलिए घरवाले पुलिस प्रशासन से शव ढूंढने की लगातार गुहार लगा रहे हैं। वही इसे लेकर बीते दिनों परीजन के द्वारा नवगछिया एसपी शुशांत कुमार सरोज से मिलकर आवेदन देकर शव बरामदगी के साथ ही कांड में शामिल अन्य 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का गुहार लगाया है। एसपी को दिए आवेदन में परीजन भवानीपुर पुलिस पर इस कांड में शिथिलता बरतने का भी आरोप लगाया है। क्योकि ओपी पुलिस ने घटना के तीसरे दिन मात्र एक ही अभियुक्त प्रेमिका पिंकी देवी को गिरफ्तार कर पाई है। बांकी सभी 11 अभियुक्त अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। कांड को अंजाम देने मे कुछ अप्राथमिकी अभियुक्त, पेशेवर अपराधी का नाम भी सामने आ रहा है। ज्ञात हो कि भवानीपुर ओपी के नारायणपुर निवासी धर्म दास की पत्नी, तीन बच्चों की माँ, पिंकी देवी से भवानीपुर के अविवाहित रमेश दास का तीन साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। पिंकी को तीन पुत्र है। धर्म दास प्रदेश में रहकर मजदूरी करते हैं। धर्म दास और रमेश में पूर्व से ही मित्रता थी। धर्म दास के परदेश जाने के बाद भी अविवाहित रमेश का धर्म दास के घर आना जाना था। इसी बीच दोनो में प्रसंग बढ़ा। पिंकी का मायका स्माइलपुर के बसगढ़ा गांव भी रमेश का आनाजाना होता था। पूर्व में भी प्रेम प्रसंग को लेकर धर्म दास के भाइयों ने रमेश के साथ मारपीट किया था। फिर भी पिंकी और रमेश का प्रेम परवान पर था दोनो किसी न किसी बहाने मिलते थे। ज्ञात हो कि विगत 17 अक्टूबर की रात साढ़े नौ बजे रमेश अपनी मोटरसाइकिल से घरवाले को बिना बताए बसगढ़ा के लिए निकला, जहां पिंकी के पिता, भाई, चाचा और कुछ पेशेवर अपराधियों ने मिलकर रमेश की हत्या कर शव को गंगा नदी में बहा दिया। उसकी मोटरसाइकिल भी गायब कर दिया गया। घटना के तीसरे दिन परीजन को रमेश की हत्या की खबर मिली। पुलिस ने घटना के तीसरे दिन प्रेमिका पिंकी देवी को बसगढ़ा स्माइलपुर मायके से गिरफ्तार किया था। पिंकी के घर के टटिया से रमेश का एक वस्त्र भी बरामद हुआ था। बांकी पिंकी के मायके वाले सभी घर छोड़ फरार थे। गिरफ्तार पिंकी ने पुलिस के समक्ष स्वीकरोक्ति बयान में सारा घटनाक्रम बताया। भवानीपुर ओपीध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि पुलिस अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है लेकिन फिलहाल सभी अभियुक्त अंडरग्राउंड हो गए हैं। जिस कारण गिरफ्तारी नही हो सकी है। जल्द ही सभी अभियुक्त गिरफ्तार होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *