प्रखंड मुख्यालय के बैठक में अधिकारियों को विधायक ने लगाया फटकार ।। Inquilabindia

IMG 20220824 WA0003 1

प्रतिनिधियों द्वारा पदाधिकारियों पर दागे कई सवाल पर विफरे विधायक

IMG 20220824 WA0005

पदाधिकारियों ने अविलंब सभी कमियां, समस्याओं का जल्द निदान करने की कहीं बात

IMG 20220506 WA0009 5

श्रवण आकाश, खगड़िया की कलम से

खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड के आईटी भवन के सभागार कक्ष में प्रखंड पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई हैं। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख रीता कुमारी ने किया। वहीं बैठक में जदयू विधायक डॉ संजीव कुमार, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी आशीष कुमार झा समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी पंचायत प्रतिनिधि पहुंचे हुए थे। बैठक की कार्यवाही शुरू होते ही मौजूद कई विभागीय अधिकारियों के विरुद्ध आवाज पंचायत प्रतिनिधियों ने उठाया। जहां सियादतपुर अगुवानी पंचायत की मुखिया स्मृति कुमारी, सौढ़ दक्षिणी पंचायत की मुखिया विनीता देवी, सियादतपुर अगुआनी पंचायत समिति मिथिलेश कुमार, तेमथा करारी पंचायत समिति चंदन कुमार समेत कई अन्य पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन में हो रही गड़बड़ियां की ओर संबंधित पदाधिकारी और परबत्ता विधायक का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि कई केंद्र ऐसे हैं। जो निजी जगहों पर चल रहा हैं और कुछ केंद्र ऐसे हैं, जहां बच्चों को समुचित मेनू के अनुसार लाभ नहीं दिया जाता हैं। इसके लाभ को आपके बिचौलिए या फिर संबंधित अधिकारी गबन कर जाते हैं। जिसको लेकर सीडीपीओ कामिनी कुमारी ने कहा कि वे केंद्र की सभी व्यवस्थाएं अविलंब दुरुस्त करेंगे। इसके साथ ही साथ उन्होंने कहा कि क्षेत्रों में जो भी कमियां और केंद्र पर समस्या हों उन सभी से मुझे अवगत करायें, तो मैं व्यवस्थाओं में खुद से उक्त केंद्र की निरिक्षण कर सुधार कर पाउंगी।

IMG 20220824 WA0002
IMG 20220824 WA0012

वहीं पंचायत प्रतिनिधियों ने जहां कई विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने और मेनू के अनुसार भोजन नहीं दिए जाने अर्थात गुणवत्ता विहीन भोजन दिए जाने के साथ ही साथ समय पर शिक्षकों को विद्यालय में नहीं पहुंचने आदि कई तरह की सवाल उठाया। जिसके जबाव में शिक्षा विभाग के बीईईओ रेणु कुमारी में कहा कि मुझे इस बात की जानकारी नहीं थी। लेकिन जब बैठक के जरिए जानकारी उपलब्ध हुई तो वे इसे अविलंब दुरुस्त करने की प्रयास करेंगे । वहीं बीते मई माह में आंधी और तूफान से हुई केला फसल समेत अन्य फसल क्षति के मामला सहित अन्य कई मुद्दों को लेकर कई पंचायत प्रतिनिधियों ने कृषि पदाधिकारी बुद्धन महंतों के ऊपर सवाल दागने शुरू कर दिए, तो फिर इसके जबाव में भी कृषि पदाधिकारी बुद्धन महंतों ने बताया कि इन सभी मामलों पर मेरी प्रयास जारी हैं। आपका सवाल जायज है। मुझे कुछ दिनों की मौहलत दीजिए तो मैं किसान हित को लेकर सभी समस्याओं का निदान व समाधान कर दुंगा।

IMG 20220824 WA0009
IMG 20220309 WA0010

इतना हीं नहीं मौजूद पंचायत प्रतिनिधियों ने स्वास्थ्य विभाग को लेकर भी बैठक में उपस्थित चिकित्सा प्रभारी डॉ राजीव रंजन और बीसीएम दीपक कुमार के ऊपर भी स्वास्थ्य विभाग में कई कमियां और समस्याओं को लेकर सवाल उठाए प्रारंभ कर कहा कि कई अस्पतालों में बंद कमरे खुलते ही नहीं है। स्वास्थ्य विभाग के कर्मी घंटों देर तक अस्पताल में पहुंचते हैं। महिला चिकित्सक की भी घोर कमियां हैं। अस्पताल में साफ सफाई भी अमावस्या – पुर्णिमा को हीं की जाती हैं। जिसके जबाव में चिकित्सा प्रभारी डॉ राजीव रंजन ने कहा कि मुझे आपके द्वारा बताए गए इतनी सारी समस्याओं और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की लापरवाही की बातें की तनिक भी जानकारी नहीं थीं। अद्यतन आप सभी से एक निवेदन है कि जहां – जहां समस्याएं, कमियां और कर्मियों की लापरवाही नजर आए। तो आप मुझे लिखित या मौखिक डायरेक्ट साझा करें। मेरी प्रयास थी हैं और आगे तक रहेगी कि सभी समस्याओं का निदान और भरपाई आपकी सहयोग मिली तो हम बिल्कुल कर दिखाएंगे।

IMG 20220824 WA0001 1
IMG 20220107 WA0015

इसके पश्चात वहीं मौजूद पंचायत प्रतिनिधियों ने राजस्व अधिकारी पर भी कई सवाल दागने प्रारंभ कर दिए। जिसमें कहा गया है सबसे ज्यादा जनता को चुसने और नाराज कर महीनों चक्कर लगाने वाले यदि जगह है तो वो सिर्फ और सिर्फ राजस्व अधिकारी का दफ्तर हैं। जहां दफ्तर पहुंचने से पहले जगह – जगह बिचौलिए तैनात नजर आते हैं और दर्जनों की संख्याओं में आम आदमी रोज चक्कर काटते नजर आते हैं। जो कि एकदम निंदनीय बातें हैं। इतना हीं नहीं प्रखंड क्षेत्रों में सबसे ज्यादा मामला यदि आतीं हैं तो वो अधिकांशतः राजस्व अधिकारी से हीं जुड़े होते हैं। जिसके जबाव में राजस्व अधिकारी चंदन कुमार ने बताया कि मुझे इस बात की जानकारी बिल्कुल भी नहीं थीं। मैं यहां फिलहाल नया हुं। हमारी कोशिश है कि मैं बहुत जल्द आपके सभी शिकायतों का समाधान करुंगा। उम्मीद रखिए और विश्वास कीजिए कि आगे से शिकायत का मौका आपको नहीं मिलेगा।

IMG 20220824 WA0010
IMG 20220824 WA0011

वहीं मौजूद जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों के बीच समस्याओं, कमियां और विभागीय कर्मियों की लापरवाही आदि की बातें परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार ने एक – एक कर सुनकर मौजूद पदाधिकारियों जैसे परबत्ता सीडीपीओ कामिनी कुमारी, चिकित्सा प्रभारी डॉ राजीव रंजन और राजस्व अधिकारी चंदन कुमार, कृषि पदाधिकारी बुद्धन महंतों और शिक्षा पदाधिकारी बीईईओ रेणु कुमारी समेत कई अन्य पदाधिकारियों की जमकर फटकार लगाया। इसके साथ ही साथ मौजूद अधिकारियों से जल्द से जल्द विभागीय समस्याओं और कमियां को पुरी करने और अगले एक सप्ताह के अंदर सभी समस्याओं का समाधान करने की आखिरी हिदायतें देते हुए कहा कि यदि ऐसी स्थिति बनी रहेगी, तो संबंधित अधिकारियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने और करबाने से हम पीछे नहीं हटेंगे। अंततः सभी पदाधिकारियों ने अपनी विभागीय कमियां और समस्याओं को स्वीकार कर अविलंब निष्पादन करने की आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *