बिहार स्टेट हेड श्रवण आकाश की खास रिपोर्ट
खगड़िया जिला के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत प्रखंड कार्यालय आईटी भवन में शपथ ग्रहण समारोह के अंतिम दिन भी सियादतपुर अगुवानी, तेमथा करारी और जोरावरपुर पंचायतों के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण प्रखंड विकास पदाधिकारी व प्रखंड निर्वाचित पदाधिकारी के द्वारा कराया गया। इसके दौरान जहां सियादतपुर अगुवानी पंचायत की नवनिर्वाचित मुखिया श्रीमती स्मृति कुमारी, तेमथा राका पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया राजीव चौधरी और जोरावरपुर पंचायत के मुखिया सुधीर कुमार सहित समस्त नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों ने हर्षोल्लास के साथ शपथग्रहण किया। वहीं शपथग्रहण के दौरान मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी व बीडीओ अखिलेश कुमार और उपस्थित निर्वाचित पदाधिकारी ने भी पंचायत प्रतिनिधियों को शपथ दिलाते नजर आए।

वहीं शपथग्रहण के दौरान जनता के हितों से जुड़ी विभिन्न मुद्दों जैसे कि मैं ईश्वर की शपथ लेता हूं और निष्ठा पूर्वक प्रतिज्ञा करता हूँ कि विधि द्वारा स्थापित भारतीय संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा एवं निष्ठा रखूंगा और अधिनियम के व्यवस्था के अनुसार सभी व्यक्तियों के लिए जो न्याय होगा वही करूंगा व किसी भय और पक्षपात या दुर्भावना से अपने कर्तव्य का जिस पर आरुढ़ होने वाले नियम पूर्वक कर्तव्य एवं निष्ठा पूर्वक कार्य करूंगा । साथ ही शराब नहीं पीने का शपथ लिया जिसमें जनता के हितों से जुड़ी आवश्यक कई मुद्दों जैसे मैं आजीवन शराब का सेवन नहीं करूंगा, मैं अपने कर्तव्य पथ पर शराब का खरीद बिक्री में कभी हस्तक्षेप नहीं करूंगा। अर्थात अपने क्षेत्रों में शराब बंदी कानून का सौ फीसदी सहयोग करूंगा। दुर्भाग्यवश यदि किन्हीं में दोषी पाया गया तो कानूनन कार्रवाई मुझे भी किया जाय आदि कई महत्वपूर्ण मुद्दों शपथ दिलाई निर्वाची पदाधिकारी के अनुसार आज 3 पंचायतों का शपथ ग्रहण हुआ ।

वहीं शपथग्रहण के तत्पश्चात उपमुखिया और उपसरपंच पद की भी चुनाव हुई। जिसमें सियादतपुर अगुवानी पंचायत से उपमुखिया पद के लिए क्रांति देवी और अमन कुमार ने 9 बराबर मत प्राप्त किया, जिसके बाद लाॅटरी के दरबियान क्रांति देवी की जीत हुई और क्रांति देवी को ही उपमुखिया पद पर चयनित की गई और उपसरपंच पद के लिए चुनाव के दौरान पंकज कुमार ने 8 मत प्राप्त किए, जबकि बाॅबी देवी ने 11 मत प्राप्त कर, कुल 3 मतों से विजयी बन उपसरपंच बनीं।

तेमथा करारी पंचायत से उपमुखिया पद हेतु वोटिंग की जाने के बाद प्रेमा देवी ने 12 मत प्राप्त किये, जबकि बचनी देवी ने मात्र 5 मत हीं प्राप्त करने के चलते प्रेमा देवी को ही 7 मतों से विजयी घोषित कर उपमुखिया बनाईं गई और उपसरपंच पद हेतु चुनाव के दौरान रंजु देवी को कुल 6 मत हीं प्राप्त हुई, जबकि विपिन मंडल को कुल 10 मत प्राप्त हुए, इस प्रकार विपिन मंडल ने अपने निकटवर्ती रंजु देवी को 4 मतों से हराकर विजयी घोषित हुई।

जोरावरपुर पंचायत से उपमुखिया पद हेतु चुनाव में कमलाक्षी देवी ने 7 मत प्राप्त किए, जबकि रामकेशरी कुमार ने 11 मत प्राप्त कर कुल 4 मतों से विजयी बन उपमुखिया बना और उपसरपंच पद हेतु चुनाव के दौरान उमेश सिंह ने कुल 7 मत प्राप्त किए जबकि पुनम देवी को 11 मत प्राप्त हुए, इस प्रकार पुनम देवी अपनी निकटवर्ती उमेश सिंह से 4 मत अधिक प्राप्त कर उपसरपंच पद की दावेदारी हासिल की।