जमीनी विवाद में सगे भाई में बड़े भाई को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत ।।

जमीनी विवाद में सगे भाई में बड़े भाई को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत ।।

GridArt 20221205 075920230 scaled

जमीनी विवाद में सगे भाई में बड़े भाई को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत ।।

  • भतीजे पर किया कुल्हारी से प्रहार, गंभीर हालत में इलाज़रत
  • आरोपित भाई की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार संभावित जगहों पर कर रही छापेमारी

वसंत कुमार चौधरी/नवगछिया। झंडापुर ओपी क्षेत्र के मरवा गाँव मे रविवार की दोपहर पारिवारिक भूमि विवाद में सगे छोटे भाई ने बड़े भाई की गोली मारकर हत्या कर दिया। वही भतीजे को कुल्हारी से हाथ व कंधों पर प्रहार कर गंभीर रूप से जख्मी कर मौके से फरार हो गया। मृतक मरवा निवासी अमित उर्फ अनिल कुमार राय 55 वर्ष बताया जाता है। अनिल राय को एक गोली सीने में मारी गई है, जो पीठ के तरफ पीछे से पार निकल गई है। वही कुल्हारी से जख्मी पुत्र दीपक कुमार 20 वर्ष के कंधा पर गहरा जख्म बन गया है। दोनो पिता पुत्र लहूलुहान स्थिति में थे। घटना की सूचना मिलते ही झंडापुर ओपी पुलिस मरवा गांव घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से दोनो को उठाकर बिहपुर सीएचसी इलाज के लिए लेकर गए। जहां डॉक्टर ने अनिल राय की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच भागलपुर रेफर कर दिया। वही मायागंज अस्पताल में इलाज के क्रम में अनिल राय की मौत हो गई। पुत्र दीपक कुमार राय का इलाज बिहपुर सीएचसी में चल रहा है। इधर झंडापुर पुलिस आरोपित भाई राजू कुमार राय को गिरफ्तार करने के लिए जगह जगह छापेमारी करने में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार घर के समीप ही जमीन पर लगे बांसबारी को लेकर मृतक अमित उर्फ अनिल राय को छोटे भाई राजू कुमार राय से पिछले कुछ सालों से विवाद चल रहा था।

IMG 20221205 WA0005
मृतक अनिल राय

यह मामला न्यायालय में लंबित है। बताया गया कि घटना के वक्त अनिल राय के पुत्र दीपक कुमार को बांस काटने के क्रम में राजू राय से विवाद शुरू हुआ। तभी राजू कुमार राय ने कुल्हारी से भतीजा दीपक कुमार के कंधे और हाथ पर प्रहार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। वही हल्ला सुनकर अनिल के दो पुत्र छोटू राय और मोहित राय भाई को बचाने पहुंचे लेकिन तबतक राजू ने दीपक के कंधे पर कुल्हारी से प्रहार कर दिया था। भाई को बचाने पहुँचे दोनो भाई किसी तरह वहां से खुद को बचाया। जबकि समीप ही शब्जी खेत में मचान पर सोए अनिल कुमार राय को सामने से सीने में एक गोली मार कर मौके से फरार हो गया। बता दें कि मृतक अनिल राय कृषि कार्य और मवेशी पालकर परिवार का भरणपोषण करते थे।

IMG 20221205 WA0006
घायल दीपक कुमार राय

इनको 3 पुत्र और 5 पुत्री में एक पुत्री अविवाहित है। घटना के बाद मृतक की पत्नी फूलन देवी समेत पुत्र-पुत्री सभी का रोरोकर बुरा हाल है। पत्नी समेत सभी घरवाले दहाड़ मारकर रो रहे हैं। घटना के बाद से गांव में भय का माहौल बना हुआ है। दिनदहाड़े इस तरह से गोलीबारी और हत्या जैसी कांड होने से गांव के लोग डरे सहमे हैं। पुलिस ने देर शाम शव का पोस्टमार्टम कराकर परीजन को सौंप दिया गया। सोमवार को शव का दाह संस्कार किया जाएगा। इस बारे में झंडापुर ओपीध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने बताया कि बांस बारी की जमीन को लेकर कुछ सालों से दोनो भाई में विवाद चल रहा था।पुलिस जांच में जुट गई है। घटना को लेकर मृतक के परीजन की ओर से आवेदन देने की प्रक्रिया अपनाई जा रही थी। आवेदन पर कांड दर्ज कर आगे की कार्यवाई शूरु कर दी जाएगी। वही शव को पोस्टमार्टम कराकर परीजन को सौंप दिया गया है। साथ ही फरार आरोपित राजू कुमार राय की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी करने में जुटी है। जल्द ही राजू राय को गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *