- निशानदेही पर जाली नोट व डबलिंग मामले में तीन गिरफ्तार
- दोनो अलग अलग मामले में कुल 5 गिरफ्तार
नवगछिया। बुधवार की शाम नवगछिया एसपी शुशांत कुमार सरोज को सूचना मिली कि कटिहार जिले के मनिहारी पूर्वी टोला निवासी मो जाहिद पिता मो शरीफ का 10 लाख रूपीए की फिरौती के लिए अपहरण कर नवगछिया थाना इलाके में छिपाकर आठ दिनों से रखा गया है। जानकारी मिलते ही एसपी द्वारा नवगछिया इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष भारत भूषण के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी टीम का गठन कर त्वरित कार्यवाई का निर्देश दिया गया। जिसके बाद विशेष टीम द्वारा त्वरित कार्यवाई करते हुए अपह्रत मो जाहिद को अपहरणकर्ता के चंगुल से मुक्त कराया गया। साथ ही दो अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया गया। मामले को लेकर एसपी शुशांत कुमार सरोज ने गुरुवार को नवगछिया थाने में प्रेस कांफ्रेंस कर पत्रकारों को बताया कि गठित टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान, आसूचना व अपहरणकर्ता से पैसे के लिए लगातार बात कराते रहे। अपहरण कर्ता के द्वारा कभी मकनपुर चौक, कभी नयाटोला बजरंग बली स्थान पर आने की बात कहा गया। जहां अपहरणकर्ता पैसे के लिए नही पहुंचे। बताया कि रात नौ बजे नवगछिया स्टेशन पर पैसा लेकर आने की बात अपहरणकर्ता ने परीजन को बताया गया। जिसका गठित टीम द्वारा पीछा कर अपह्रत युवक समेत दो अपहरणकर्ता को बरामद/गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अपहरणकर्ता नवगछिया नयाटोला निवासी सुबोध उर्फ प्रमोद और मनु कुमार ने कई बातों का खुलासा किया। वही दोनो की निशानदेही पर कटिहार मनिहारी के मो जाहिद, एकचारी के विजय पासवान और नवगछिया के मो सरफरार को गिरफ्तार किया गया। इनकी निशानदेही पर नवगछिया के मिल टोला में छापेमारी की गई। जहां ठगी करने के उद्देश्य से रूपीए डबलिंग करने में प्रयोग किया जाने वाला सारा समान मिल टोला निवासी जोकर सिंह के घर से बरामद हुआ। वही मौके से जोकर सिंह फरार पाया गया। मामले में अपहरण के संबंध में नवगछिया थाना कांड संख्या- 214/22, तथा जाली डबलिंग करने मामले में ठगी का अलग से मामला दर्ज किया गया। एसपी ने कहा पुछताछ में और कई लोगों के नाम सामने आया है पुलिस छापेमारी कर रही है जल्द ही सभी गिरफ्तार होगा।
बरामद सामान:
दो पंजा फाइटर, दो मोबाइल, जाली नोट या डबलिंग करने वाला मशीन, नकद 35 हजार 2 सौ रुपिया, बीटाडीन पिंचर 50 ग्राम, कई तरह के रंग का पानी, काला मोबिल, गोंद, इंजेक्शन, फिटकरी, नोट के साइज का कटा हुआ दर्जनो पेपर आदि सामान बरामद कर जप्त किया गया।
- गिरफ्तार अपराधी:
अपहरण मामले में: नवगछिया नयाटोला निवासी सुबोध उर्फ प्रमोद कुमार पिता गोपाल कृष्ण गुप्ता और मनु कुमार पिता गरीब साह शामिल है। - जाली नोट व डबलिंग मामले में कटिहार मनिहारी के मो जाहिद, एकचारी के विजय पासवान और नवगछिया उजानि के मो सरफरार उर्फ बबलू शामिल हैं।
- छापेंमारी टीम में शामिल:
नवगछिया इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष भारत भूषण, एएसआई शिव प्रसाद रमानी, एएसआई राजेश रंजन कुमार, एसआई चंदन कुमार, एसआई अनमोल राम एवं नवगछिया डीआईयू टीम शामिल थे।