ताजा मामला भागलपुर के औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना जीरो माइल के झुर्खुरीया का है जहा राजेंद्र सिंह के पुत्र विपिन कुमार से सबौर निवासी युवती कि शादी 2010 में हुई थी परिवार वालो ने लड़के कि दूसरी शादी करा दी जैसे ही इस बात कि ख़बर पहली पत्नी को मिली वो आग बबूला हो कर लड़के के घर पर पहुंच कर जम कर बवाल काटा मौके पर बरारी पंचायत के मुखिया जयकरण पासवान साथ ही जीरो माइल पुलिस मामले को संत करती नजर आयी वही पुलिस के द्वारा लड़की को कोर्ट से ऑर्डर लाने के बाद लड़के को गिरफ़्तार करने का आश्वासन दिया गया वही इस है भोल्टेज ड्रामे को देखने के लिए सैकड़ों लोगो कि भीड़ भी नजर आयी