भागलपुर सुलतानगंज मे कडाके का ठंड जारी होने के बाबजूद प्रखंड के 18 पंचायतों मे अलाअ कि व्यवस्था नहीं होने पर ग्रामीणों को हो रही परेशानी।वहीं इस मामले मे उत्तरी क्षेत्र के पुर्व. जिला परिषद प्रत्याशी अर्चना कुमारी ने मिडिया को बताया कि कडाके का ठंड होने के बाबजूद पंचायत के किसी भी वार्ड मे अलाअ कि व्यवस्था प्रशासनिक तौर पर नहीं कि गई हैं।वहीं नगर परिषद द्वारा विभिन्न वार्ड के मुख्य चौराहों पर अलाअ कि व्यवस्था कि गई हैं।इस लिए स्थानीय पदाधिकारी से मांग करते हैं कि अलाअ कि व्यवस्था पंचायत के विभिन्न वार्ड मे होनी चाहिए।वहीं इस मामले मे सीओ शंभुशरण राय ने मिडिया को दुरभाष पर बताया कि पंचायत मे दो चार जगह मुख्य चौक चौराहों पर कि गई हैं।पंचायत मे मुखिया के द्वारा वार्ड मे अलाअ कि व्यवस्था होना है।इस लिए मुखिया के द्वारा अलाअ कि व्यवस्था कि जाएगी।वहीं पंचायत मे रह रहे लोगों को कडाके के ठंड पडने से काफी लोग बिमार पड रहे हैं।इस तरह का प्रशासनिक व्यवस्था होने पर ग्रामीणों काफी आक्रोश देखी जा रही हैं।।