सुलतानगंज मे जलजमाअ के निकासी को लेकर ग्रामीणों मे झडप मौके पर पहुचे सभापति व स्थानीय पुलिस मामला को शांत करते हुए युध्द स्तर पर कार्य।

सुलतानगंज मे जलजमाअ के निकासी को लेकर ग्रामीणों मे झडप मौके पर पहुचे सभापति व स्थानीय पुलिस मामला को शांत करते हुए युध्द स्तर पर कार्य।

IMG 20210730 WA0006

भागलपुर सुलतानगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 20 व 22 में जलजमाअ के निकासी को लेकर ग्रामीणों मे आपसी जलजमाअ को लेकर हुए मारपीट होने पर सभापति नीलम देवी व स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा दल बल के साथ पहुचे।इस दौरान सभापति नीलम देवी व प्रतिनिधि रामधनी यादव,वार्ड पार्षद मनोज यादव ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर मामला को शांत करते हुए जलजमाअ कि निकासी कल12 तक होने कि बात कहने.पर मामला शांत हुआ।इस दौरान सभापति नीलम देवी ने.मिडिया को बताया कि ग्रामीण समय दे ताकि जलजमाअ कि समस्या का निदान कर सके।साथ ही वार्ड पार्षद मनोज यादव ने कहा की ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए सभापति नीलम देवी पहुचने पर सभी जनताओं से कहा हैं कि जलजमाअ कि समस्याओं को जल्द निदान कर दिया जाएगा।इस बात पर जनताओं ने बात मान ली हैं।साथ ही वार्ड पार्षद पप्पु झा ने बताया कि ग्रामीणों कि समस्याओं को जल्द निदान किया जाएगा।ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही हैं।पुरे मामले को देखते हुए जलजमाअ कि निकासी के लिए युध्द स्तर पर नगर परिषद द्वारा कार्य कराया जा रहा हैं।इस दौरान वार्ड पार्षद सीता देवी सहित तमाम ग्रामीण मौजुद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *