सुलतानगंज मे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुलूस निकाल कर मो.पैगम्बर साहब का जन्म उत्सव धुमधाम से मनाए।
भागलपुर सुलतानगंज मे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मो.पैगम्बर के जन्म दिन को लेकर जुलूस निकाला गया।इस दौरान राजद प्रखंड अध्यक्ष मो. मेराज ने बताया कि मो. पैगम्बर के जन्म दिन को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हर साल कि भार्ती इस वर्ष भी मो. पैगम्बर के जन्म दिन पर जुलूस निकाला गया हैं।जो कोलगामा,नवादा, कासिमपुर, दिलगौरी, जहागीरा, कमरगंज,घाट रोड,, मसदी ,सहित शहर के विभिन्न जगहों के अखाड़ों से जुलुस निकाल कर हर्षोल्लास के साथ मो.पैगम्बर साहब का जन्म दिन धुमधाम से मनाए गए।साथ ही तिलकपुर मुखिया प्रतिनिधि विभीषण कुमार मंडल,राजद नेता अफरोज आलम,मो.मुंजुर,कोंग्रेस नेता मो.राजु,मो.नोसाद उर्फ कल्लू सहित अन्य नेताओं ने पैगम्बर साहब के जन्मदिन पर मुस्लिम समुदाय के लोगों को शांति का पैगाम और मो.पैगम्बर साहब के असुलो पर चलने का संदेश देते हुए शांति सोहार्द वातावरण मे मो.पैगम्बर साहब का जन्म उत्सव मनाने कि अपिल करते हुए।सुख शांति का संदेश दिए।इसको लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन की कडी सुरक्षा व्यवस्था कि गई थी।जिससे जुलुस मे आ रहे छोटे छोटे बच्चे एंव युवा बुजुर्गों को कोई परेशानी न करना पडे।और जुलूस मे शामिल घोडे पर सवार डिजे बजाते हुए नाचते गाते हुए घाट रोड बडी शाही मस्जिद मे जुलूस का समापन किए गए।इस दौरान प्रखंड के तमाम मुस्लिम समुदाय के लोग मौजुद थे।