भागलपुर सुल्तानगंज प्रखंड के तिलकपुर में सरस्वती पुस्तकालय एवं उच्च विद्यालय में देश के स्वतंत्रता सेनानी शेरे बिहार सियाराम सिंह का पुण्यतिथि सामाजिक स्तर पर मनाया गया। इस दौरान सियाराम सिंह के असहयोग आंदोलन एवं 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में किए गए योगदान का जिक्र किया गया । ग्रामीणों द्वारा भी उनके क्रांतिकारी जैसे सियाराम द्वारा गोली बारूद के लिए धनराशि जमा किया जाना एवं सियाराम दल में सक्रिय सदस्यों को शामिल करने जैसे कार्य विशेष महत्वपूर्ण थे इस बिंदु पर भी चर्चा हुई। इस कार्यक्रम में बाल गोविंद सिंह द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीणों के बीच बाबू सियाराम सिंह का समाज एवं क्षेत्र से लगाव किस रूप में मजबूती से बना हुआ था । इस बात की भी चर्चा की गई । महान स्वतंत्रता सेनानी शेरे बिहार सिया राम सिंह को कभी ब्रिटिश सरकार गिरफ्तार नहीं कर पाई । इस दौरान कार्यक्रम में भाजपा युवा अध्यक्ष उमंग सिंह, वीरेंद्र प्रसाद सिंह ,अंकित कुमार, रामसागर सिंह, उदय कुमार सिंह ,और अनेकों ग्रामीण उपस्थित थे
सुलतानगंज में देश के स्वतंत्रता सेनानी शेरे बिहार सिया राम सिंह का पुण्यतिथि सामाजिक स्तर पर मनाया गया ।
सुलतानगंज में देश के स्वतंत्रता सेनानी शेरे बिहार सिया राम सिंह का पुण्यतिथि सामाजिक स्तर पर मनाया गया ।
