भागलपुर सुलतानगंज के खादी भंडार प्रागण मे राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह जी का पहला पुण्यतिथि वर्ष गाठ मनाया गया।इस दौरान राजद के प्रदेश महासचिव चक्रपाणि हिमांशु, राजद जिला अध्यक्ष चन्द्रशेखर यादव सहित राजद कार्यकर्ताओं ने रघुवंश प्रसाद सिंह जी के तेलचीत्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रध्दांजलि दिए।इस दौरान चक्रपाणि हिमांशु ने संम्बोधित करते हुए कहा कि मनरेगा कार्य योजना रघुवंश प्रसाद सिंह जी का किया धरा हैं।जो देश विदेश सहित गांवों मे मनरेगा योजनाओं के तहत कार्य चल रहे हैं।साथ ही लालु यादव के उपलब्धि के बारे विस्तार से बताते हुए कहा कि रेल मंत्री लालु यादव के कार्य मे कई स्टेशन का सोन्दर्य करण है रेलवे.मे लाभ चल रहा था।लेकिन अब रेल घाटे कि ओर जा रहा हैं।इस लिए रघुवंश जी के पुण्यतिथि पर उनके व्यवहार पर चलने का संकल्प लेते हुए उनके विचारों को गांव गांव तक पहुचाने कि बात कही।साथ ही राजद जिला अध्यक्ष चन्द्रशेखर यादव ने भी इसी बातो को दोहराते हुए रघुवंश जी के जीवन सेली पर चलने का संकल्प लेते हुए गांव गांव तक पहुचने कि बात कही।इस दौरान राजद प्रखंड अध्यक्ष मो.मेराज,राजद युवा प्रखंड अध्यक्ष नटबिहारी मंडल,जिला किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दिवाकर मंडल,पुर्व सांसद प्रतिनिधि अरविंद कुमार,राजद जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश यादव,शिव शंकर यादव,एंव इत्यादि राजद कार्यकर्ता मौजुद थे।
सुलतानगंज मे राजद कार्यकर्ताओं ने रघुवंश जी का पहला पुण्यतिथि पर उनके तेलचीत्र पर माल्यार्पण किए।
सुलतानगंज मे राजद कार्यकर्ताओं ने रघुवंश जी का पहला पुण्यतिथि पर उनके तेलचीत्र पर माल्यार्पण किए।
