भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के कटाहरा पंचायत के वार्ड 9 में विगत 1 साल पूर्व गांव के युवक चक्रेश कुमार उर्फ दुर्लभ कुमार से दारू पीकर हंगामा के दौरान मारपीट होने पर उसके पिता परमानंद सिंह के द्वारा झुठे केस मे जहर खिलाकर जान मारने का मामला थाने में दर्ज कराया था। वहीं इस मामले में ग्रामीण सुनिल कुमार सिंह ने बताया कि विगत 1 साल पूर्व गांव के युवक चकलेश कुमार उर्फ दुर्लभ कुमार ने दारू पीकर हंगामा करने के दौरान मारपीट हुई थी ।तभी दुर्लभ कुमार के पिता परमानंद सिंह ने झूठे केस थाने में मामला दर्ज करते हुए जहर खिलाकर जान से मारने की धमकी दी हैं।उसी मामले को लेकर आज थाना अध्यक्ष के द्वारा पुलिस टिम ने पीड़ित शेखर कुमार के घर पर आकर शेखर कुमार कि खोजबीन करने पर शेखर कुमार पुलिस को देखते ही फरार हो गए ।। तभी पुलिस टिम ने शेखर कुमार के छोटे पुत्र नाबालिक अंकित कुमार को लात घुसा से मार पीट करते हुए घायल कर दिया है । जो निजी क्लनिक में इलाज कराया जा रहा है।इसको लेकर ग्रामीणों में पुलिस के प्रति आक्रोश व्यक्त हैं।
सुलतानगंज कटहरा कुमारपुर गांव मे पुलिस ने पिडित नबालिक पुत्र को मारपीट करने पर ग्रामीणों में आक्रोश।।।
सुलतानगंज कटहरा कुमारपुर गांव मे पुलिस ने पिडित नबालिक पुत्र को मारपीट करने पर ग्रामीणों में आक्रोश।।।
