भागलपुर सुलतानगंज शहर के अपर रोड में टाउन बजार मॉल का उदघाटन विधायक डॉ.प्रो.ललित नारायण मंडल,थानाध्यक्ष लाल बहादुर ने संयुक्त रुप से फिता काट कर उदघाटन किए।इस दौरान मॉल के मालिक शिवम चौधरी, मॉल के ऑनर प्रकाश शर्मा, नितिन कपुर,अभीनाश तौमर,शिव शुक्ला ने मुख्य अतिथि विधायक प्रो.ललित नारायण मंडल,थानाध्यक्ष लाल बहादुर को फुल मालाओं ,अंग वस्त्र व बुके देकर स्वागत किए।इस दौरान विधायक व थानाध्यक्ष ने टाउन बजार मॉल का निरक्षण कर जायजा लिए। विधायक डॉ.ललित नारायण मंडल ने मिडिया को बताया टाउन बजार मॉल खुलने से प्रखंड के लोगों को भागलपुर व पटना नहीं जाना होगा ।भागलपुर से भी बेहतर मॉल शहर मे खुलने से शहर वासियों मे खुशी कि लहर हैं।साथ ही थानाध्यक्ष लाल बहादुर ने बताया कि सारी सुविधा से लैंस एंव मॉल मे समुचित व्यवस्था होने से शहर वासियों को सॉपिंग के लिए नहीं भटकना होगा।साथ ही मॉल मालिक शिवम चौधरी ने बताया कि उचित मुल्य पर सारी सुविधाओं से लैस इस कोंम्पैलक्स मे तीन फोलोर मे सारी सुविधाएं हैं।जो प्रखंड सहित अन्य गांव के लोगों को बाहर नहीं जाना पडेगा।उचित मुल्य पर सारा समान उपलब्ध हैं।अगर शहर व गांव के लोगों का सहयोग मिलता हैं तो अगले वर्ष तक मे एक ओर मॉल खोलने कि बात कही।मॉल ऑनर प्रकाश शर्मा ने भी कहा पहली बार शहर मे मॉल खोले हैं।लॉक डॉउन के वजह से मॉल खोलने मे परेशानी हुई।सरकार के द्वारा रेगुलर मॉल खोलने की अनुमति मिलने पर शहर व गांव के लोगों का सहयोग मिलता हैं तो ओर भी इससे बेहतर मॉल खोलने कि बात कही।साथ ही विकास के बारे कहा कि मॉल खुलने से एक सौ लोगों को मजदूरी मिली जो लोगों को काम करने बाहर नहीं जाना पडेगा।अपने शहर मे रहकर रोजगार करेगें।इसी लिए लोगों को मॉल मे लोगों को रखने का किया हैं।इस दौरान एनडीए कार्यकर्ता चंदन कुमार, प्रो.संजय मंडल,मुकेश कुशवाहा, सुनिल रामुका,रमण झा,संजय चौधरी, सन्नी चौधरी,संजीव.विधान,रजनीश कुमार, उमेश कुमार, सहित इत्यादि कार्यकर्ता व मॉल कर्मी मौजुद थे।
सुलतानगंज शहर मे टाउन बाजार मॉल का उदघाटन विधायक व थानाध्यक्ष ने संयुक्त रुप से फिता काट कर किए।।।
सुलतानगंज शहर मे टाउन बाजार मॉल का उदघाटन विधायक व थानाध्यक्ष ने संयुक्त रुप से फिता काट कर किए।।।
