स्माइलपुर में पैंतीस हजार लूट मामले में पुलिस ने 36 घँटे के अंदर एक अपराधी को किया गिरफ्तार ।

IMG 20220929 WA0104

स्माइलपुर में पैंतीस हजार लूट मामले में पुलिस ने 36 घँटे के अंदर एक अपराधी को किया गिरफ्तार ।

  1. लुटे गए 35 हजार में से 13 हजार रूपीए बरामद
  2. फरार अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेंमारी जारी

नवगछिया। विगत 26 सितंबर की सुबह स्माइलपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर मुस्लिम टोला निवासी मो इजाहुल उर्फ राहुल अपने चचेरे भाई के साथ मोटरसाइकिल से खस्सी खरीदने जा रहे थे। वही दुर्गा मंदिर पचासी के आगे सुनसान जगह पर स्माइलपुर रामनगर रामदीरी निवासी कुख्यात मितालिया मंडल उर्फ अमित कुमार पिता उमेश मंडल अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इजाहुल के मोटरसाइकिल को हथियार के बल पर रोककर फ़ायरींग करते हुए उसके पैंतीस हजार रूपीए लूट कर फरार हो गया था। वही घटना के बाद पीड़ित इजाहुल ने स्माइलपुर थाना में कांड संख्या- 115/22, लूट व आर्म्स एक्ट के मामला दर्ज करते ही स्माइलपुर थाना पुलिस ने लूटकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर घटना के 36 घँटे के अंदर कांड के नामजद अभियुक्त मिताली उर्फ अमित मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया।

साथ ही उसके पास से लूटी गई रुपिया में से तेरह हजार रुपिया भी बरामद किया गया। शेष अन्य रूपीए अज्ञात अपराधियों के पास होने की जानकारी दी। मामले में नवगछिया एसपी शुशांत कुमार ने बताया कि पुलिस ने पूछताछ में फरार अपराधी का नाम पता कर लिया है जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेंमारी जारी है। गिरफ्तार अपराधी मितलिया उर्फ अमित को मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया। इस छापेमारी में स्माइलपुर थानाध्यक्ष मनी पासवान, एएसआइ शशि कुमार एवं सशस्त्र बल शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *