भागलपुर शाहकुंड प्रखंड मे 20 अक्टूबर को पंचायत चुनाव के मतदान को लेकर डीएम शुब्रत कुमार सेन ,एस एसपी निताशा गुडिया,एसडीओ सहित जिला के वरिय अधिकारी पहुचे।इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी अभीनव भारती सहित सुलतानगंज, शाहकुंड, बाथ,सजौर के पुलिस पदाधिकारी सहित सुलतानगंज प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक कि गई।इस दौरान डीएम सुब्रत कुमार सेन ने मिडिया को बताया कि 20 अक्टूबर को पंचायत चुनाव. होना हैं।इसके लिए प्रशासनिक तौर पर शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी तैयारी पुरी कर ली गई हैं।सभी पंचायतों मे जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट कि तैनाती कि गई हैं।और चुनाव शांतिपूर्ण तरह होगा। बगल मे बांका नक्सली क्षेत्र हैं उसी क्या तैयारियां के सवाल पर कहा कि सभी तरह कि की गई हैं।शांतिपूर्ण तरह से मतदान कि बात कही।इस दौरान प्रखंड के सभी कर्मी सहित पंचायत चुनाव के अधिकारी व कर्मचारी मौजुद थे।
शाहकुंड प्रखंड मे 20 अक्टूबर को पंचायत चुनाव को लेकर डीएम, एस एसपी, सहित कई वरिय अधिकारी शाहकुंड पहुचे।।
शाहकुंड प्रखंड मे 20 अक्टूबर को पंचायत चुनाव को लेकर डीएम, एस एसपी, सहित कई वरिय अधिकारी शाहकुंड पहुचे।।
