Site icon INQUILAB INDIA

शाहकुंड में एक युवक ने फांसी लगाकर कर ली अपनी खुद खुशी ।

Screenshot 20220512 061109

शाहकुंड थाना क्षेत्र के दीनदयालपुर पंचायत के गोराडीह में आम के गाछी में फांसी लगाकर एक युवक ने कि खुदकुशी। जिसका नाम सुरेश कुमार चौधरी पिता अर्जुन चौधरी साकिन गोराडीह ,उम्र 22 साल का बताया जा रहा है ,।और जोकि घर से एक 100 मीटर दूरी पर आम के पेड़ में रस्सी लगाकर कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली हैं।फांसी लगाने के कारण अभी तक कुछ पता नहीं चला पाया है।

लेकिन शाहकुंड पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया गया लेकिन उसके परिजनों ने बताया कि रात के 8:00 बजे घर से निकले थे लेकिन घर वाले को कुछ भी नहीं बता कर गए थे। कि हम किधर जा रहे हैं इस के दरमियान सुबह 8 बजे जब देखा तो आम के पेड़ पर लटका हुआ सुरेश कुमार चौधरी का फांसी से लटका हुआ पाया गया हैं।इस पुरे मामले कि पुलिस छानबीन मे जुट गई हैं।इस घटना से पुरे परिवार मे कोहराम मच गया है।

Exit mobile version