मुजफ्फरपुर के सरैया में बेकाबू ट्रक ने दरवाजे पर बैठे 12 लोगों को रौंदा, 5 बच्चे समेत छह की मौत
चंदन कुमार की रिपोर्ट
मुजफ्फरपुर। सरैया थाने के सहदानी गांव में गुरुवार की रात नौ बजे अनियंत्रित ट्रक एनएच 722 किनारे स्थित घर के बाहर बैठे लोगों को कुचलते हुए बिजली के पोल से जा टकराया। हादसे में चार परिवार के पांच बच्चों की मौके पर मौत हो गई। पोल टूटने के बाद करंट से एक अधेड़ की मौत हो गई। छह लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं। सभी को निजी वाहन से बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है। हादसे के बाद घटनास्थल पर जमकर बवाल हुआ। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने एसकेएमसीएच को अलर्ट किया। दूसरी ओर सरैया थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेने का प्रयास कर रही है। देर रात तक ग्रामीण शव नहीं उठाने दे रहे थे। ट्रक को निकलाने के बाद शवों को बाहर करने में लोग जुटे थे। ट्रक चालक का कोई पता नहीं चल रहा है। बताया यह भी जा रहा है कि ट्रक का चालक नशे में था। वह घटनास्थल के पहले से ही बेतरतीब तरीके से ट्रक चला रहा था। ट्रक सरैया से रेवा घाट छपरा की ओर जा रहा था। उधर हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच से गुजर रही कई वाहनों पर पथराव कर दिया जिसमें कई गाड़ियां क्षतग्रिस्त हो गई। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस कैंप कर रही है। सहदानी गांव में कोहराम मचा है। तनाव को देखते हुए और पुलिस बल को बुलाया जा रहा है। सरैया थानेदार के अनुसार ट्रक सहदानी गांव के पप्पू पासवान और लच्छु पासवान के घर के बाहर बैठे लोगों को कुचलते हुए बिजली के पोल से जा टकराया। इसके कारण ट्रक घर में नहीं घुसा। हालांकि घर का कुछ हस्सिा क्षतग्रिस्त होने की बात कही जा रही है। पोल टूटने के बाद करंट से लच्छू की मौत हो गई। हादसे में उसके दो बच्चों की भी जान गई है।
हादसे में इनकी गई जान
चंदन पासवान की पुत्री अनिता कुमारी (4), लच्छू पासवान व उनकी पुत्री मनीषा कुमारी (7) व गोलू कुमार (5), नथुनी पासवान की पुत्री दुर्गा कुमारी (5) रामबाबू पासवान के पुत्र प्रियम की मौत हुई है।