अग्निपथ के विरोध में सैकड़ो बेरोजगारो ने नवगछिया रेलवे स्टेशन समेत नारायणपुर व बिहपुर रेलवे स्टेशन पर भारी उपद्रव, आगजनी कर कई ट्रेनों को रोका ।। Inquilabindia

Screenshot 20220617 073702

नवगछिया। सेना भर्ती के लिए बनी योजना अग्निपथ के विरोध में गुरुवार को नवगछिया में बेरोजगारों द्वारा भारी हंगामा के साथ-साथ विरोध एवं उग्र प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारी उग्र होकर सैकड़ो की संख्या में नवगछिया रेलवे स्टेशन, नारायणपुर औऱ बिहपुर रेलवे स्टेशनों पर घँटों बवाल मचाया। बिहपुर रेलवे स्टेशन पर सबसे अधिक हंगामा किया गया।

बेरोजगारों ने उग्र प्रदर्शन करते हुए पटरी पर आगजनी कर कई गाड़ियों को रोक दिया गया। भारी संख्या में छात्रों ने रेल चक्का जाम कर करीब चार घंटे तक हाटेबाजारे अप एक्सप्रेस और जोधपुर बीकानेर डाउन एक्सप्रेस को बिहपुर स्टेशन पर रोककर रखा। इस कारण कटिहार-बरौनी रेल खंड का अप और डाउन ट्रेक पूरी तरह से बाधित रहा। इस दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा सरकार को भ्रष्ट बताते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। चार घँटे तक कई ट्रेनों को रोककर रखा गया।

इस दौरान सभी ट्रेनों के आवागमन के समय मे फ़ेरबदल किया गया। इधर कई जगह सड़कों पर टायर जलाकर एवं रेल लाइन को बाधितकर विरोध प्रदर्शन किया गया। वही विधि-व्यवस्था को लेकर नवगछिया प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखे। चप्पे-चप्पे पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात6 थे। सभी स्टेशनों पर पर्याप्त संख्या में आरपीएफ, जीआरपी व लाठीबाल तैनात थे। प्रशासन की ओर से प्रदर्शनकारियों को समझाने का अथक प्रयत्न किया गया। प्रदर्शनकारी सुनने को तैयार नही थे।

प्रदर्शन की सूचना मिलते ही रेलवे स्टेशन पर नवगछिया एसडीओ यतेंद्र कुमार पाल, एसडीपीओ दिलीप कुमार समेत नवगछिया आरपीएफ, नवगछिया रेल जीआरपी, बिहपुर थाना, झंड़ापुर थाना, नदी थाना, खरीक थाना और भवानीपुर थाना की भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई। एसडीओ व एसडीपीओ द्वारा प्रदर्शन कर रहे छात्रों को समझने का प्रयास किया गया, लेकिन छात्र काफी आक्रोशित थे मानने को तैयार नही थे। छात्रों ने कहा कोरोना को लेकर करीब तीन साल से बहाली प्रक्रिया रुका हुआ है। पूर्व में भी जो बहाली प्रक्रिया हुई वह भी रद्द कर दी गयी। उस प्रक्रिया के कई चरणों में लोग सफल रहे थे।

अंतिम चरण में परीक्षा होनी थी, लेकिन पूरी प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया। इसमें शामिल छात्रों की उम्र भी समाप्त होने लगी है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि इसके तहत अग्निवीरों की बहाली छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। पदाधिकारियों ने छात्राओं को आश्वासन देकर उनके माँग को जायज ठहराते हुए सहयोग करने की बात कही जिसके बाद बड़ी मसक्कत से छात्र माने। छात्रों ने सरकार को स्पष्ट चेतावनी दी है कि अगर बेरोजगारों की मांग पूरी नही हुई तो और अधिक व लगातार उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *