किसानों को भयमुक्त करने और फरार अपराधी कुख्यात कन्हैया चौधरी की गिरफ्तारी के लिए दो थानों की पुलिस ने दियारा क्षेत्र में चलाया सर्च ऑपरेशन, कुख्यात फरार।।
नवगछिया। बिहपुर थाना पुलिस ने गुरुवार को दियारा के किसान-मजदूर को भयमुक्त करने तथा फरार अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए दो थानों की पुलिस के साथ सर्च आपरेशन चलाया गया। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोनवर्षा के कुख्यात अपराधी कन्हैया चौधरी की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृव में सोनवर्षा, गौरीपुर, दुधैला के बहियार पटवरा, कारगिल के गंगा कछार और टेकवाजपुर बहियार मे ट्रैक्टर और पैदल छापामारी किया गया।
वही देर शाम तक दियारा क्षेत्र में कई ठिकानों पर छापेमारी किया गया। लेकिन पुलिस के पहुंचने के पूर्व ही शातिर कन्हैया चौधरी अपने संभावित ठिकाने से भागने मे सफल रहा। इस छापेमारी में बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह, खरीक थानाध्यक्ष सूबेदार पासवान, एसआई सतीश चन्द्र सिंह, बज्रा प्रभारी, एसआई नवीन कुमार एवं सशस्त्र बल शामिल थे।