नवादा में महिला को चाय में नशीला पदार्थ देकर किया दुष्कर्म, वीडियो किया वायरल ।। Inquilabindia

नवादा में महिला को चाय में नशीला पदार्थ देकर किया दुष्कर्म, वीडियो किया वायरल ।। Inquilabindia

Screenshot 20211222 225224

पीड़िता ने महिला थाना नवादा में आवेदन देकर किया कार्रवाई की मांग

नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट
नवादा : नवादा जिले के कौआकोल थानाक्षेत्र पसंगवा ग्राम में एक महिला को चाय में नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म करने एवं वीडियो बनाकर वायरल करने का मामला प्रकाश में आया है । बताया जाता है कि महिला अपने ससुर के इलाज के लिए एक व्यक्ति से उधार में रुपया मांगने गयी थी ।


इस बाबत कौआकोल के पसंगवा ग्राम की पीड़िता ने महिला थाना नवादा में आवेदन देकर कहा कि उनके ससुर का हर्निया का ऑपरेशन हुआ था जिसके लिए पैसे की आवश्यकता पड़ी तो मैं कौआकोल के जागोचक निवासी पातो साव पिता केशव साव के पास गयी । पातो साव ने पैसा देने के लिए घर ले गया तथा घर का दरवाजा बंद कर छत पर कमरे में ले गया । महिला ने कहा कि पातो साव घर में चाय बनाकर दिया और चाय में नशीला पदार्थ मिला दिया, जिससे मुझे चक्कर आने लगा और मैं मूर्छित हो गयी और उनके अनुसार कपड़े खोलकर उसका साथ देने लगी ।


नशे का फायदा उठाकर पातो साव ने मेरे साथ दुष्कर्म किया । यह घटना का अंजाम 07 दिसंबर को दिया गया है । आरोपी द्वारा पूरे घटना का वीडियो बना लिया तथा महिला को किसी के पास मुंह नहीं खोलने की धमकी देते हुए कहा कि वीडियो वायरल कर देंगे । महिला ने बताया कि हम घबरा गए और सारी बात मैंने पति को बताया।


उनका पति चेन्नई में काम करता है । जब पातो साव से कहा कि तुमने एसा क्यों किया तो वीडियो वायरल कर दिया और उन्हें भी जान से मारने की धमकी दिया । पीड़िता ने बुधवार को नवादा महिला थाना में आपबीती सुनाने हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *