मुंगेर जिले के असरगंज थाना क्षेत्र के मासुमगंज हनुमान मंदिर के समिप दक्षिण बिहार ग्रामीण बैक मे दोहर दो बजे अज्ञात पोस पांच कि संख्या मे अपराधियों ने हथियार के बल पर ग्राहकों एंव बैंक कर्मचारियों को बंधक बनाकर लाखो रुपये की डकैती कर लुट का मामला प्रकाश मे आया हैं।वहीं इस मामले मे ग्रामीणों ने बताया कि पांच कि संख्या मे हथियार नाक पोस अपराधियों ने ग्रामीण बैंकों मे धाबा देकर ग्राहक को बंधक बनाकर ओर दरबाजा मे ताला लोक कर घंटों लुटपाट कि हैं।जिसमें कई खाता धारक का मोबाईल एंव पांच लाख रुपये से अधिक की लुट कर छिनतई कर बैंकों का ताला लगकर नकाबपोश अपराधी मौके फरार हो गए हैं। घटना कि सुचना मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन पहुच कर बैंकों मे बंद दरबाजा का ताला तोडकर बैंक कर्मचारियों से पुछताछ करते हुए बैंकों मे कितना का लुट हुआ हैं।इसकी रोकड मिलान की जानकारी ली जा रही हैं।साथ ही स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा ईलाकों के विभिन्न जगहों मे छापेमारी कर अपराधियों की धडपड के लिए अभीयान तेज कर दि हैं।
मुंगेर जिले के मासुमगंज मे नकाबपोश पांच अपराधियों ने दक्षिण ग्रामीण बैंकों मे लाखों रुपये की डकैती कर मौके से फरार।।
मुंगेर जिले के मासुमगंज मे नकाबपोश पांच अपराधियों ने दक्षिण ग्रामीण बैंकों मे लाखों रुपये की डकैती कर मौके से फरार।।
