Kharik खरिक में लगभग 1 लाख कि आबादी जोड़ने वाला सड़क बना तालाब ।। InquilabIndia

IMG 20210812 132930

खरिक में लगभग 1 लाख कि आबादी जोड़ने वाला सड़क बना तालाब


खरिक बाजार का मुख्य सड़क जो विश्वकर्मा चौक से NH31 तक जाता है बारिश के समय घुटने भर पानी जमा हो जाता है , इसमें सड़क तालाब में तब्दील हो गया है। कोई सुध लेने वाला नहीं दिखता है
खरिक प्रखंड लगातार 20 साल से बिहपुर विधान सभा को प्रतिनिधित्व कर रहा है और एक बार लोकसभा का प्रतिनिधित्व किया है लेकीन राजनीति के चक्कर में चिराग तले अंधेरा हूं।।

बाजार में खरीददारी करने आए लोगों को घुटने भर पानी में चलना पड़ा। इससे खासकर महिलाओं व युवतियों को भारी परेशानियां का सामना करना पड़ा रहा और बाजार की यह विकराल स्थिति लगभग पूरे बरसात रहती है। अब तो सड़क पर जमे में पानी से दुर्गंध भी आने लगा है। लिहाजा जहां राहगीरों को पानी होकर गुजरने से पांव में होने वाली चमड़ी से संबंधित बीमारी होने की चिंता सताने लगती है, बाजार में निवास करने वाले दुकानदार व आमलोग जलजनित बीमारी की शिकार होने से आशंकित होते हैं। यह स्थिति उर्दू चौक से हाईस्कूल होते हुए खरीक पीएचसी जाने वाली सड़क की। यह सड़क तो इतने गड्ढ़े में तब्दील हो चुका है कि मानो इस सड़क पर चलना और मौत को गले लगाना है। पर छात्रों को पढ़ने व मरीजों को इलाज कराने तो इसी सड़क से गुजरते हुए हाईस्कूल व पीएचसी पहुंचना होगा। इस स्थिति में इस सड़क से होकर प्रसव पीड़ता कैसे पीएचसी पहुंचती होंगी। सड़क इतनी जर्जर है कि इस पर पैदल चलना भी मुश्किल है। दूसरी ओर उर्दू चौक से कठेला गांव होते हुए एनएच 31 जाने वाली सड़क पुरी तरह गड्ढ़े में तब्दील हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *