खगड़िया में मिड डे मिल खाने से 25 बच्चे बीमार, उल्टी-दस्त और चक्कर की शिकायत, जांच के लिए पहुंचे डीएम

ebf5d5cfa8e5aa24b6696e5cb6c36b961680786390514624 original

खगड़िया: जिले में गुरुवार को मिड डे मिल (Mid-Day Meal) खाने से करीब 25 की संख्या में बच्चे बीमार (Khagaria News) हो गए. तबीयत खराब होने पर बच्चों को इलाज के लिए खगड़िया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि आज एक एनजीओ के द्वारा स्कूल पर भोजन पहुंचाया गया था. भोजन करने के बाद बच्चों को चक्कर और उल्टी होने लगी. मामला खगड़िया के सदर प्रखंड क्षेत्र के नवटोलिया मध्य विद्यालय का है. वहीं, बच्चों के बीमार होने से नाराज परिजनों द्वारा स्कूल प्रशासन सहित जिला प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गई. सूचना मिलते ही डीएम तुरंत पहुंचकर बच्चों का हाल-चाल पूछे और उचित इलाज के लिए निर्देश भी दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *