कहलगांव प्रखंड संधान केन्द्र मे प्रखंड साधन सेवी राजेश कुमार सिंह एक शिक्षक से खुलेआम रिस्वत लेने का विडियों हुआ वायरल।

IMG 20220523 WA0035

भागलपुर जिला के कहलगांव प्रखंड संसाधन केन्द्र मे प्रखंड साधन सेवी राजेश कुमार सिंह के द्वारा शिक्षकों के कार्य निष्पादन के लिए शिक्षकों से 100 रुपये का रिस्वत कि मांग कर रहे हैं।वहीं शिक्षक मनोज यादव के द्वारा तत्काल 500 रुपये रिस्वत देने का विडियों वायरल हो रही हैं।जो साफ देखा जा सकता विडियों मे प्रखंड साधन सेवी राजेश कुमार सिंह एक शिक्षक मनोज यादव से कार्य निष्पादन हेतु रिस्वत ले रहे हैं।

इस विषय का चर्चा पुरे कहलगांव के शिक्षकों मे चल रही हैं।वहीं शिक्षकों द्वारा गुप्त शिकायत डीएम,डीआईओ, आरडीडीई को कि गई हैं।लेकिन छः दिन बित जाने पर भी कोई कार्यवाही पदाधिकारी द्वारा नहीं होने पर प्रखंड सधान सेवी राजेश कुमार सिंह का मनोबल बढते हुए कार्य निष्पादन हेतु शिक्षकों से रिस्वत खुलेआम लेते नजर आ रहे हैं।जो आप साफ विडियों वायरल कि खबर मे सारे कारनामे देख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *