कदवा में, चार-पांच राउंड गोलियां की फायरिंग, एक बकरी की मौत ।

Screenshot 2023 0420 094952

कदवा में, चार-पांच राउंड गोलियां की फायरिंग, एक बकरी की मौत

नवगछिया | कदवा ओपी थाना क्षेत्र के नवीन नगर पुनामा (झड़कहवा) गांव में, बुधवार की शाम करीब 7:00 बजे चार पांच राउंड गोलियां फायरिंग करने की बात सामने आई है। फायरिंग के दौरान एक गोली बकरी को लगने से मौत हो गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि- पुरानी रंजिश में एक दुसरे को फंसाने की नियत से गोली फायरिंग की गई है। घटना के बाद अजय यादव की पत्नी पुष्पा देवी ने गांव के हीं कैलू यादव व उसकी पत्नी रिंकी देवी को आरोपी बनाते हुए कदवा थान में आवेदन दिया है। जिसमें कहा गया है कि कैलू यादव के परिवार मेरे पति पर जानलेवा हमला करा हत्या करना चाहता है।

फायरिंग के दौरान मेरे पति किसी तरह भागकर बच निकले। लेकिन एक गोली उसके बकरी को जा लगी जिससे मौत हो गई है। वहीं कैलू देवी की पत्नी के साथ अन्य ग्रामीणों ने बताया कि- करीब तीन महीना पहले किसी को फोन पर बात कराने को लेकर गांव के हीं अजय यादव, फूलो यादव व उसके पुत्र गुड्डू यादव ने कैलू यादव की पत्नी रिंकी देवी व उसकी बेटी के साथ बेरहमी से मारपीट किया था। मारपीट के बाद पीड़िता रिंकी देवी ने कदवा थाने में आवेदन नहीं देकर महिला थाने में शिकायत कर प्राथमिकी दर्ज करा कर दबंगों की डर से रिंकी कहीं अपने रिश्तेदारों के यहां रह रही थी। कुछ दिन पहले जब रिंकी देवी अपने घर नवीन नगर पुनामा (झड़कहवा) आकर रहने लगी तो गांव के हीं आरोपितों अजय यादव, फूलो यादव, गुड्डू यादव व दीपक यादव ने रिंकी देवी को केस उठाने की धमकी दे रहे थे।

केस नहीं उठाने के बाद इन सभी ने साजिश के तहत दहशत फैलाने और मुझे केस में फंसाने के लिए खुद गोलियां फायरिंग किया है। घटना की सूचना मिलते हीं कदवा पुलिस के साथ थानाध्यक्ष नरेश कुमार मौके पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गए हैं। वहीं मृतक बकरी का मवेशी डॉक्टर से पोस्टमार्टम करवाया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि- मामले की जानकारी चली है। जांच पड़ताल के बाद दोषियों पर उचित कार्रवाई की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *