भागलपुर बाथ थाना क्षेत्र के दिर्घी गांव मे अज्ञात अपराधियों ने देररात एक वृद्ध को रड से प्रहार कर जान मारने का मामला प्रकाश मे आया हैं।वहीं ग्रामीणों ने बताया कि दिर्घी गांव के लाले तांती पिता स्व.मागो तांती घर के बांसा पर सोया हुआ था।तभी देररात अज्ञात अपराधियों ने लालो तांती वर्ष 91को लोहे के रड से हमला कर जान से मार दिया गया है।वहीं स्थानीय पुलिस को घटना कि सुचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुच कर शव को कब्जे मे कर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर रेफर कर दिया है।