भागलपुर : बिहपुर प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय, अमरपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय कुमार झा को निलंबित कर दिया गया है। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना ने यह पत्र जारी किया है।

निलंबन को लेकर जारी पत्र ज्ञापांक 2197/26.07.22 के अनुसार संजय कुमार झा पर गृहरक्षकों की बहाली प्रक्रिया के दौरान आवेदकों के द्वारा समर्पित मूल आवेदन में संलग्न शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र/स्थानांतरण प्रमाण पत्र का गलत सत्यापन प्रतिवेदन उपलब्ध कराते हुए उच्चाधिकारी और विभाग को दिग्भ्रमित करने का प्रयास करने,नीजि स्वार्थ सिद्ध करने के लिए मूल नामांकन पंजी से छेड़छाड़ कटिंग एवं पृष्ट बदलकर अभ्यर्थी को लाभांवित करने का प्रयास करने का आरोप है।

वहीं संजय कुमार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी प्रारंभ कर दी गई है।निलंबन की अवधि में संजय कुमार झा का मुख्यालय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी,नाथनगर का कार्यालय होगा।इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता अनुमान्य होगा।
आरोप पत्र/प्रपत्र क अलग से निर्गत किया जाएगा।जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने कहा है कि ऐसा कर संजय कुमार झा ने अपने पद दायित्व का दुरूपयोग किया है।इस कारण बिहार सरकारी सेवक नियमावली 2005 में उल्लेखित प्रावधानों के तहत संजय कुमार झा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।