बिहपुर में भाजपा ने पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ कैंडल मार्च निकालकर जताया आक्रोश

IMG 20250424 WA0015

बिहपुर (भागलपुर)। कश्मीर के पहलगाम में बुधवार को हुए आतंकी हमले के विरोध में बिहपुर भाजपा द्वारा गुरुवार को एक आक्रोशपूर्ण कैंडल मार्च निकाला गया। यह मार्च एनडीए कार्यालय बिहपुर से आरंभ होकर स्टेशन चौक तक पहुंचा, जहां एक सभा का आयोजन कर आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी नाराजगी जताई गई।

img 20250424 wa00154961252985229957353

मार्च का नेतृत्व क्षेत्रीय विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने किया, जबकि संयोजन भाजपा मंडल अध्यक्ष दिलीप कुमार महतो के जिम्मे था। बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और नेता मार्च में शामिल हुए, जिनमें प्रमुख रूप से अजय उर्फ माटो, सौरभ, वकील साह, संजय राय, लालमोहन, सिंटू, रिंकू मंडल और अजीत चौधरी शामिल रहे।

सभा को संबोधित करते हुए विधायक शैलेंद्र ने कहा कि पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया है। यह केवल आतंकी हमला नहीं बल्कि मानवता पर हमला है। आतंकवादियों ने इंसानियत को तार-तार कर दिया है, जिसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है।

भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रो. गौतम, रूपेश रूप, ब्रजेश चौधरी, निरंजन साह, शंभुनाथ मिश्रा समेत अन्य वक्ताओं ने इस हमले को कश्मीर की शांति को भंग करने की साजिश करार दिया। उन्होंने कहा कि देश इस कायराना हरकत का माकूल जवाब देगा और हमलावरों को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मधुबनी में दिए गए बयान का भी उल्लेख किया गया, जिसमें उन्होंने कहा कि आतंक और उसके साजिशकर्ताओं को ऐसी सजा दी जाएगी, जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी।

कैंडल मार्च के जरिए बिहपुर भाजपा ने यह संदेश दिया कि देशवासी एकजुट हैं और आतंकवाद के खिलाफ पूरी ताकत से खड़े हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *