भागलपुर में अपराधियों ने सुबह-सवेरे पुलिस जवान को मारी गोली ।। InquilabIndia

Screenshot 20210715 101113

बिहार के भागलपुर जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बेख़ौफ़ बदमाशों ने सुबह-सवेरे छिनतई के दौरान एक पुलिस जवान को गोली मार दी. गोली लगने से जवान बुरी तरह से जख्मी हो गया जिसके बाद तुरंत उसे स्थानीय लोगों की मदद से हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. हॉस्पिटल में जवान की हालत नाजुक बनी हुई है. 

घटना मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के टूटा पुल के पास की है. घायल पुलिस जवान दरियापुर के लगार निवासी मूलचंद दास के पुत्र धननंजय दास बताये जा रहे हैं. लोगों ने बताया कि कुछ बदमाशों ने छिनतई के दौरान धनंजय को गोली मारकर जख्मी कर दिया और मौके से भाग निकले. इस घटना के बाद से लोगों में दहशत का माहौल है. 

गौरतलब है कि मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र अपराधियों का अड्डा बन चुका है. बीते बुधवार को ही कुछ बदमाशों ने दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी थी और तीसरे भाई को किडनैप कर लिया था. घटना को अभी 24 घंटे भी नहीं हुए हैं कि बदमाशों ने एक पुलिस जवान को ही निशाना बनाते हुए उसे गोली मारकर जख्मी कर दिया. इन सभी घटनाओं के बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है. अबतक किसी भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *