भागलपुर बीएन कॉलेज मे छात्रों से स्कॉलरशिप मे चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी द्वारा अधिक पैसा कि वसुली।।
भागलपुर के बीएन कॉलेज में अवैध रूप से छात्रों से स्कॉलरशिप के फॉर्म पर अवैध रुपये कि वसूली का मामला प्रकाश मे आया हैं।वहीं इस मामले मे कॉलेज की पार्ट वन कि छात्रा खुशी कुमारी ने बीएन कॉलेज के प्रार्चाय को लिखित शिकायत कर बताया हैं कि कॉलेज के काउंटर पर गई तो स्कॉलरशिप का फॉर्म जमा करने तब हमसे और हमारे कई ऐसे छात्रो से डुप्लीकेट मोहर साइन कर चतुर्थ वर्ग कर्मचारी एमडी सरताज अवैध रूप से 50 रुपये 50 पैसा का अधिक बसुली कर रहे है।जबकि मना किए तो उन्होंने बताया कि उपर से ही आदेश हैं ।इस लिए अधिक पैसा स्कालरशिप मे लिया जा रहा हैं ।इसकी लिखित शिकायत करते हुए चर्तुथ वर्गीय कर्मचारी पर उचित कानूनी कार्यवाही कि मांग कि हैं।जिससे छात्रों से स्कॉलरशिप मे अधिक पैसा वसुली से बच सके।।वहीं कोंग्रेस के युवा नेता रिशु राज ने घोर निंद करते हुए कहा कि हमारे कॉलेज में ऐसा कार्य हो रहा है जो की बहुत ही शर्म शार है। मैं प्रर्चाय महोदय से गुजारिश करना चाहोगे की चतुर्थ वर्ग कर्मचारी पर कानूनी कार्रवाई की जाए।