Site icon INQUILAB INDIA

भागलपुर सुलतानगंज के बैंकटपुर गांव मे एक नबालिक छात्रा ने फांसी लगाकर कि आत्महत्या ।। Inquilabindia

IMG 20220429 WA0030

भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के बैंकटपुर गांव मे एक नबालिक छात्रा ने गले मे फांसी लगाकर कि आत्महत्या।वहीं इस मामले मे नबालिक छात्रा के परिजन फुलन देवी ने बताया कि बहन बेटी दुरभाष पर बताया कि अंजली कुमारी का तबियत खराब हैं।इस लिए घर बुलाया गया तभी घर आने पर देखा कि अंजली कुमारी फांसी लगकर आत्म हत्या कर ली हैं। वही घटना के बाबत बताया जा रहा है कि अंजली कुमारी उम्र 13 वर्ष आठवीं क्लास कि छात्रा हैं।

अंजली कुमारी का घर नरायणपुर गांव के रहनेवाली बताया जा रहा हैं।नानी के घर बैंकटपुर गांव में रहकर पढाई करती थी।जो देररात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई की बताया जा रहा हैं। वहीं इस घटना से परिजनों मे कोहराम मच गया हैं।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हैं।घटना कि जानकारी ग्रामीणों के द्वारा स्थानीय पुलिस प्रशासन को सूचना मिलने पर बैंकटपुर गांव पहुचकर छात्रा कि शव को कब्जे मे करते हुए ।परिजनों से पुछताछ करते हुए घटना कि छानबीन में जुट गई हैं।वहीं पुलिस ने छात्रा का शव थाने पर लाकर परिजनों से लिखित आवेदन लेते हुए छात्रा का शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर मायागंज मे भेजने कि तैयारी मे जुट गई हैं।

इस खबर को भी पढ़ें …. भारत के इन 10 शहरों को सबसे पहले मिल सकता है 5G नेटवर्क // INQUILABINDIA

Exit mobile version