नवगछिया। नवगछिया के महिला महाविद्यालय से महज कुछ ही दूरी पर शुक्रवार की दोपहर प्रेम-प्रसंग में युवक-युवती के घर से फरार होने के दौरान सड़क पर जमकर बवाल होने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि प्रेम प्रसंग में बीस वर्षीय एक युवती कॉलेज का बहाना कर अपने प्रेमी के साथ फरार होने की पूरी तैयारी में थी। उस वक्त युवक युवती के प्रेम प्रसंग को लोगों ने समझ लिया और फिर शुरू हुआ हाय वोल्टेज हंगामा। जानकारी के अनुसार प्रेम में दीवानी युवती गोपालपुर सुगठिया बाजार की रहने वाली अनादि कुमारी (काल्पनिक नाम) जबकि युवक राजेंद्र कोलोनी का रहने वाला आदि बताया जाता है। हंगामे के वक्त सैकड़ो की भीड़ घटनास्थल सड़क पर इकट्ठी हो गई।

जिसके बाद माजरा स्पष्ट रूप से सामने आया। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक युवती के प्रेम प्रसंग की बात दोनों के परिवार वालों को नापसंद होने के कारण युवती के घरवाले उसकी शादी अन्यत्र कहीं और करने की तैयारी में थे। वही जब युवती के विवाह अन्यत्र करने की बात की जानकारी युवक-युवती को हुआ, जिसके बाद दोनों ने घर से भागकर शादी रचाने का प्लान बनाया और दोनों ने पूर्ण प्लान के साथ नवगछिया महिला कॉलेज के समीप मिले। इस दौरान दोनों को भागते कुछ लोगों ने देख लिया, जिसके बाद युवति के घरवाले भी वहां पहुंच गए और युवती को पकड़कर जाने से रोका साथ ही युवती के परिजन युवक से विवाद करने लगे। करीब डेढ़ घँटों तक चले प्रेम प्रसंग से जुड़ी इस कथा में युवती-युवक के साथ जाने की बात कहती रही और उसके परिजन उसकी शादी कहीं अन्यत्र करने की जिद्द पर अड़े रहे। वहीं जबतक स्थानीय नवगछिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची तबतक सभी अपने अपने घर को चले गए। युवती को उसके घरवाले अपने साथ घर लेकर चले गए। नवगछिया थानाध्यक्ष भारतभूषण ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद जांचोपरांत कार्यवाई की जाएगी।