प्रेम प्रसंग मे मुंगेर के एक नबालिक युवती कि हत्या परिजनों द्वारा किए गए।। Inquilabindia

IMG 20220115 WA0027

मुंगेर जिला के बरियारपुर थाना अन्तर्गत खडिया गाँव के पुर्व के उत्तरवारी टोला मे प्रेम प्रसंग मामले मे परिजनों द्वारा एक नबालिक युवती कि हत्या का मामला प्रकाश मे आया हैं।वहीं गुप्त सूचना के अधार पर पता चला हैं कि युवती रागिनी कुमारी इंटर कि छात्रा थी।इनका घर रतनपुर के बरियारपुर थाने के रहनेवाली थी।जो सुलतानगंज के गौतम चौधरी के लौज मे रहकर पढाई कर थी।पढाई के दौरान खडिया गांव के एक युवक दुर्गेश कुमार पिता बिरेंद्र कुमार के साथ प्रेम हो गया था।जो युवती का नानी घर खडिया गांव पडता था।और युवक दुर्गेश का घर खड़िया गांव बताया जा रहा जो नानी के घर आन जान एंव पढाई के दौरान युवक एंव युवती के साथ प्रेम होने पर युवती हाल ही मे नानी के घर गई थी। जो प्रेम प्रसंग की भनक युवती के मामा गुलशन कुमार पिता स्व. बिमल प्रसाद सिंह एंव युवती के नानी एंव माता को पता चलने पर मामा,नानी एंव माता द्वारा गला दबाकर हत्या कर देने कि बात सामने आ रही हैं।और युवती के मामा,नानी एंव माता के द्वारा खडिया गांव के मुरला जगह पर युवती का दाह संस्कार कर दिए गए ।इसकी खबर स्थानीय पुलिस प्रशासन को गुप्त सूचना देने पर पुलिस प्रशासन द्वारा मामला को रफादफा कर देने कि बात बताई जा रही हैं।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *